Tableau Penalty : IAS को भारी पड़ी शोबाजी, EC ने चुनाव ऑब्जर्वर पद से हटाया!
Gandhinagar : IAS और अभिनेता अभिषेक सिंह को चुनाव आयोग (EC) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में इलेक्शन ड्यूटी से हटा दिया। इसलिए कि अभिषेक सिंह ने टि्वटर और इंस्टाग्राम पर ऑब्ज़र्वर की पट्टी लगी कार के साथ कुछ फोटो पोस्ट किए थे। चुनाव आयोग ने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताते हुए उन्हें ड्यूटी से हटा दिया।
अभिषेक सिंह को गुजरात विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद-बापू नगर और असारवा विधानसभा क्षेत्रों में ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया गया था। चुनाव आयोग ने अभिषेक सिंह की ट्विटर, इंस्टाग्राम पोस्ट को गोपनीयता का उल्लंघन माना है। उनको तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया। अगले आदेश तक अभिषेक को चुनावी कार्यों से भी अलग रखा गया है। उन्हें आज ही विधानसभा क्षेत्र छोड़ने को कहा गया है। साथ ही ऑब्जर्वर के तौर पर मिली तमाम सुविधाएं भी हटा ली गई हैं। IAS ने अभी तक इंस्टाग्राम से पोस्ट नहीं हटाई है। जहाँ लोग जमकर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं। IAS वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम के सीजन-2 में नजर आए थे। आयोग ने उनकी जगह एक अन्य आईएएस अफसर किशन बाजपेई की तैनाती की गई है।
लोगों को जानकारी देना पब्लिसिटी स्टंट नहीं!
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर अपने पद और पावर को दिखाता हुआ पोस्ट डालने के बाद उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी अभिषेक सिंह को गुजरात चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी से हटा दिया है। निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई के बाद नौकरशाही अभिषेक सिंह ने अपना सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ भी गलत नहीं है।
IAS अभिषेक सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं EC के फैसले को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। हालांकि, मेरा मानना है कि इस पोस्ट में कुछ भी गलत नहीं है। एक लोक सेवक, जनता के पैसे से खरीदी गई कार में, जनता के काम के लिए रिपोर्ट करना, लोक सेवकों के साथ, इसे जनता से संवाद करना, यह न तो पब्लिसिटी है और न ही कोई स्टंट! अभिषेक सिंह की जगह एक अन्य आईएएस अधिकारी कृष्ण बाजपेयी को नियुक्त किया गया है।