Tablet Money Not Received : सरकार के निर्देश पर शिक्षकों ने टैबलेट खरीदे, पैसे नहीं मिले!

विभाग को जानकारी देने के लिए उसका भौतिक सत्यापन भी करवाया

595

Tablet Money Not Received : सरकार के निर्देश पर शिक्षकों ने टैबलेट खरीदे, पैसे नहीं मिले!

Indore : राज्य शिक्षा केंद्र से निर्देश मिलने के बाद शिक्षकों ने अपनी जेब से पैसे खर्च करके टैबलेट खरीदे। इसके बाद ये राशि प्राप्त करने के लिए विभाग में तमाम औपचारिकताएं भी करवाई। लेकिन, फिर भी शिक्षकों को टैबलेट खरीदने की राशि अब तक नहीं मिली। सरकारी अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। वे एक महीने से भी ज्यादा से इस पैसे का इंतजार कर रहे हैं।

जानकारी अनुसार प्राइमरी के शिक्षकों को टैबलेट खरीदने के निर्देश मिले थे। इसके बाद आनन-फानन में शिक्षकों ने अपनी जेब से पैसा लगाकर बाजार से टेबलेट खरीदे। केंद्र द्वारा 10 हजार रुपए देने की बात कही गई थी, लेकिन शिक्षकों को इतनी राशि में अच्छी क्वालिटी का टेबलेट नहीं मिला तो उन्होंने इससे ज्यादा कीमत का टेबलेट खरीद लिया, इस बात की चिंता किए बगैर कि इतनी राशि मिलना नहीं है। इसके बाद भी करीब दो महीने बीतने को आए हैं, किंतु सरकार से पैसा नहीं दिया गया है।

शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और अपनी परेशानी भी बताई, लेकिन उसके बाद भी भुगतान ही नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों ने कई बार लिखित आवेदन भी दे दिए, लेकिन अधिकारी मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र ने 2023 में टैबलेट खरीदने को अनिवार्य कर दिया था।

निर्देश मिलते ही हमने सबसे पहले टैबलेट खरीदा। विभाग को इसकी जानकारी देने के लिए उसका भौतिक सत्यापन भी करवाया। इसके साथ ही अन्य फारमेल्टी भी करवाई, ताकि अधिकारियों को यह पता लग सके कि हमने मामले में त्वरित काम किया है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी भुगतान करने में लापरवाही कर रहे हैं।

चार वर्ष के लिए दिए हैं सरकार ने
जानकारी अनुसार विभाग द्वारा ये टैबलेट का इस्तेमाल चार वर्ष करने के निर्देश मिले हैं। राज्य शिक्षा केंद्र से इसके लिए 10 हजार रुपए मिलने हैं। चार वर्ष के बाद ये टैबलेट शिक्षकों के ही हो जाएंगे। मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा बताया गया कि टैबलेट की राशि का जल्द ही भुगतान कर दी जाएगी।