तब्बू ने Ajay Devgn के साथ शेयर की तस्वीर, ‘भोला’ में 9वीं बार साथ दिखेगी जोड़ी

785

तब्बू ने Ajay Devgn के साथ शेयर की तस्वीर, ‘भोला’ में 9वीं बार साथ दिखेगी जोड़ी

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेज में से एक तब्बू ने शुक्रवार शाम को अजय देवगन के साथ एक नया फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वो अजय के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘भोला’ में काम कर रही हैं.

इंस्टाग्राम पर अजय के साथ फोटो शेयर करते हुए तब्बू ने अनाउंस किया कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने हिस्से का शूट पूरा कर लिया है. लेकिन इसमें जो सबसे मजेदार बात है वो ये कि रियल लाइफ के बहुत अच्छे दोस्त अजय देवगन और तब्बू की ये साथ में 9वीं फिल्म है.

इंस्टाग्राम पर तब्बू ने जो फोटो शेयर किया उसमें अजय किसी चीज की तरफ इशारा कर रहे हैं और वो दोनों ऊपर की तरफ देखते नजर आ रहे हैं. पोस्ट का एक मजेदार सा कैप्शन देते हुए तब्बू ने लिखा, ‘देखो! हमने साथ में अपनी 9वीं फिल्म पूरी कर ली है.’

tabu marriage couldnt happen because of ajay devgn

फैन्स कर रहे ‘भोला’ का इंतजार

फैन्स को इंडस्ट्री में सालों से साथ काम कर रहे इन एक्टर्स की फोटो बहुत पसंद आ रही है और वो अब फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने कमेंट्स में लिखा, ‘इस ब्लॉकबस्टर का इंतजार कर पाना मुश्किल है.’ वहीं एक फैन को 2015 में आई दोनों की हिट फिल्म ‘दृश्यम’ याद आ गई. उसने लिखा, ‘ओह, दृश्यम वाली जोड़ी वापिस लौट रही है.’ बहुत सारे फैन्स ने अजय और तब्बू की तस्वीर पर हार्ट इमोजी चिपकाए.

अजय कर रहे डायरेक्ट

‘भोला’ में अजय देवगन सिर्फ हीरो ही नहीं हैं, बल्कि वो फिल्म डायरेक्ट भी कर रहे हैं. ‘यू, मी और हम’ (2008) ‘शिवाय’ (2016) और इसी साल रिलीज हुई ‘रनवे 34’ के बाद, ‘भोला’ चौथी फिल्म है, जिसे अजय डायरेक्ट कर रहे हैं. अजय देवगन और तब्बू बहुत यंग उम्र से अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने 1994 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ में पहली बार साथ काम किया था. इसके बाद से दोनों ने ‘हकीकत’ ‘तक्षक’ ‘गोलमाल अगेन’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.

अजय और तब्बू ने सिर्फ ‘भोला’ के लिए ही साथ शूट नहीं किया. बल्कि इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही ‘दृश्यम 2’ में भी साथ नजर आने वाले हैं. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा अक्षय खन्ना, श्रेया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता भी नजर आने वाले हैं.