‘Tai’ Blessings : कविता पाटीदार ने ‘ताई’ का आशीर्वाद लिया

871

Indore : भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी कविता पाटीदार ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई से उनके निवास पर मुलाकात की। कविता पाटीदार को आशीर्वाद देते हुए ‘ताई’ ने उन्हें जनता से जुड़कर काम करने की सीख दी। चर्चा करते हुए ताई ने स्व भेरूलाल पाटीदार की पार्टी के प्रति निष्ठा का जिक्र किया।

उन्हें याद करते हुए ताई भावुक हो गई और नम आंखों से ताई ने कहा कि जब महू इंदौर लोक सभा में था भेरुलाल जी मेरे चुनाव में महू की पूरी जवाबदारी ले लेते। उनके किसी भी कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है। तुम भी उनके जैसे ही काम करना। भावुक ताई ने कविता की पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया। कविता पाटीदार ने भी ताई से कहा कि आपकी आँखों की ये नमी मेरे लिए अनमोल रत्न के समान है।

मीडिया से चर्चा

प्रत्याशी घोषित होने के बाद कविता पाटीदार इंदौर बीजेपी कार्यालय पहुंची जहां पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पाटीदार का स्वागत किया और कविता पाटीदार ने मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक के तमाम नेताओं को लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने पर धन्यवाद दिया।

उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है जो सामान्य कार्यकर्ताओं को महामंत्री की जिम्मेदारी देती है और सामान्य कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाता है। कविता पाटीदार ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य की जन हितेषी योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर इस चुनाव में उतरेगी। वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ओबीसी मुद्दे पर आड़े हाथ भी लिया।