‘Tai’ Warm Welcome : पार्टी के साथ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती रहूंगी

ये सम्मान माँ अहिल्या के आदर्शों और इंदौर की जनता के स्नेह का

463

‘Tai’ Warm Welcome : पार्टी के साथ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती रहूंगी

Indore : पद्म भूषण से सम्मानित (Awarded Padma Bhushan) 8 बार की सांसद और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ‘Tai बुधवार शाम पद्म पुरस्कार पाने के बाद इंदौर पहुँची। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत (Warm Welcome) बीजेपी कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने किया।

अटल बिहारी बाजपेई की बात को याद करके ‘ताई’ ने कहा कि बाकी सब पद से पूर्व होते हैं, कार्यकर्ता कभी पूर्व नहीं होता, तो मैं आज भी कार्यकर्ता हूँ।

tai 1493217614 835x547

इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर पद्मभूषण सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ‘Tai और इंदौर की लोकप्रिय ताई के पहुंचने के बाद परिसर के बाहर ही ढोल नगाड़े बजाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे और सभी ने पद्मभूषण सुमित्रा महाजन’Tai  के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

सुमित्रा महाजन ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की और कहा कि ये सम्मान माँ अहिल्या के आदर्शों और इंदौर जनता का है। उन्होंने कहा कि इतने सालों में ईमानदारी और प्रमाणिकता के साथ जितने भी अच्छे काम किये है उन अच्छे कामो के कारण ये सम्मान मिला है।

उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने आखिरी के टर्म में पहचान लिया और माना कि ये स्पीकर का पद संभाल सकती है।

इस कारण मुझे यह काम करने का अच्छा मौका मिला। (Sumitra Mahajan) ने कहा कि इंदौरवासियों ने सालों साल जो प्रेम और सहयोग दिया उसका नतीजा है कि साधारण तरीके से राजनीति कर काम करने वाली महिला को इतना बड़ा सम्मान मिला।

sumitra 4665956 m

वही पूर्व लोकसभा स्पीकर और पद्मभूषण सुमित्रा महाजन से पूछा गया कि अब भविष्य में कितनी सक्रिय रहेंगी! तो उन्होंने कहा कि अभी भी सक्रिय रहूं, क्या अब इतने बाल सफेद नहीं दिख रहे!

अब ऐसा बोलो कि ‘ताई’ अब आराम करो। उन्होंने कहा कि आगे भी काम करती रहूंगी। जब उनसे पूछा गया कि अब वो राजनीति नहीं करेंगी, तो उन्होंने हंसकर बीजेपी नगर अध्यक्ष की और इशारा किया और कहा कि गौरव जो बोलेगा वो करूंगी।

Acquisition of Buses : PM की भोपाल रैली के लिए 1600 बसें अधिग्रहित