
श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव में प्रतिभा सम्मान-वरिष्ठजनों का किया अभिनंदन!
Ratlam : न्यास द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर समाजजनों का अभिनन्दन तथा अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जाता है तथा समाज के विद्यार्थियों के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजजनों का अभिनन्दन करने का कार्यक्रम भी संलग्न किया गया जो वास्तव में सराहनीय हैं क्योंकि समाज के वृद्धजन अपने जीवन-भर समाज की सेवा में संलग्न रहते हैं और न्यास द्वारा उनका अभिनन्दन किया जाता हैं तो बहुत ही प्रसंशनीय संदेश समाजजनों तक पहुंचता हैं उक्त उद्गार भाजपा जिलाध्यक्ष तथा अन्नकूट महोत्सव की अध्यक्षता कर रहें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कही। श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास, श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में शहर के जेएमडी रिसोर्ट पर रविवार को अन्नकूट महोत्सव (सहभोज), उच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान तथा 15 से अधिक समाज के वरिष्ठजनों एवं कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु उन्हें शाल-श्रीफल तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर अभिनन्दन किया गया था।

समारोह के मुख्य अतिथि जेएमडी रिसोर्ट के संस्थापक तथा महाराजा अजमीढ़ जी न्यास के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, न्यास के संस्थापक संरक्षक एवं मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व मोहनलाल मींडिया, श्यामलाल कड़ेल (पूर्व अध्यक्ष), अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के संस्थापक अध्यक्ष नवनीत जलोतिया, न्यास अध्यक्ष गजाधर जांगलवा, सचिव रमेश सोनी, अतिथि के रूप में यातायात डीएसपी आनन्द सोनी, जेएमडी रिसोर्ट के डॉयरेक्टर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण मींडिया, थाना प्रभारी श्रीमती गायत्री सोनी तथा राजस्व निरीक्षक श्रीमती ज्योति देवी सोनी के अतिरिक्त युवा मंच अध्यक्ष लक्की सोनी (भीम), महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी मींडिया मंचासीन थे।

शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां महिषासुर मर्दिनी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का अभिनन्दन न्यास के पदाधिकारियों ने किया। समारोह को मौजूद अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए अपनी-अपनी बात रखी। नवनीत जलोतिया ने संस्था के बारे में विस्तृत वर्णन किया। 12 समाजसेवियों का अभिनन्दन किया गया तथा समाज के डॉक्टर, सीए तथा विभिन्न कला क्षेत्रों में पारंगत कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।

न्यास ने इन वरिष्ठ समाजसेवियों का किया अभिनंदन!
डॉ हजारीमल रुणवाल, नन्दकिशोर खत्री, प्रहलाद खेजड़वाल राय साहब, जगदीश सोलीवाल, गट्टूलाल भामा, गोपाल कड़ेल, फकीरचंद ढल्लीवाल, कैलाश रुणवाल (दादाभाई), संतोष सहदेव, श्रीमती राजादेवी धुपड़, राजू देवी रुणवाल, शांति देवी जवड़ा तथा डॉ अश्विन सोनी, राजेश सोनी (थेवा कला), क्रिस गौरांग सोनी एवं अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
यह रहें मौजूद!
दिलीप वर्मा (उपाध्यक्ष), शैलेष जलोतिया (उपाध्यक्ष), संजय सोलीवाल (कोषाध्यक्ष), अखिलेश सहदेव (मीडिया प्रभारी), संतोष सोनी (रेलवे अधिकारी) (सहसचिव), जगदीश भामा (पूर्व अध्यक्ष), राजकुमार बेवाल (पूर्व अध्यक्ष), संजय अग्रोया (पूर्व अध्यक्ष), मुकेश अग्रोया, भुपेंद्र मंडावरा, राजेश भामा, गोपाल खेजड़वाल, राजेन्द्र अग्रोया, शैलेन्द्र रुणवाल अध्यक्ष (माताजी मंदिर निर्माण समिति), हेमन्त सारड़ीवाल, संजय मांडन, प्रकाश मींडिया, इंदर सोनी, श्याम सहदेव, राजेश जांगलवा, विजय खजवानिया, लखन कड़ेल, अशोक कड़ेल तथा महिला शक्ति श्रीमती रेखा देवी जलोतिया, श्रीमती बरखा देवी मींडिया, श्रीमती रेखा देवी मोसाण, सावित्री देवी मोदरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। संचालन अरविन्द (इंटक जिलाध्यक्ष), रमेश सोनी (न्यास सचिव) ने तथा आभार मुकेश सोनी अग्रोया ने माना!
श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के उद्देश्य!
विगत 3 दशकों से अधिक समय से पूर्व महज 5 समाजसेवियों द्वारा दिन-रात समाजजनों से संपर्क करते हुए उन्हें संस्था के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तब न्यास में एक के बाद एक कर प्रदेश-भर के वर्तमान में 129 न्यासी इस न्यास के न्यासी हैं। न्यास द्वारा प्रतिवर्ष समाज के शेष नारायण मंदिर पर श्रीमद्भागवत गीता का आयोजन किया जाता हैं इसके अलावा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित एवं समाज के जरुरतमंदों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। न्यास मध्य प्रदेश शासन द्वारा रजिस्टर्ड हैं बैंक में जमा राशि के ब्याज से समाजोत्थान संबंधित कार्य संपादित किए जाते हैं और समुचा हिसाब-किताब बैंक के माध्यम से संचालित करते हुए प्रतिवर्ष समाज में चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित समाज में शेयर किया जाता हैं!





