Talent Award Ceremony : स्वर्णकार समाज के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, समाज के 36 विद्यार्थी हुए सम्मानित!

520

Talent Award Ceremony : स्वर्णकार समाज के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, समाज के 36 विद्यार्थी हुए सम्मानित!

Indore : श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रतिभावान व मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने एवम् जरूरतमंद छात्र छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु गठित ट्रस्ट ‘शिक्षा सहायता एवम् सामाजिक सेवा ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह शहर के पुण्य गार्डन कैट रोड में आयोजित हुआ।

श्री मैढ़ क्षत्रिय शिक्षा सहायता एवम् सामाजिक सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर जलोतिया एवम् सह-सचिव डॉक्टर लव सोनी ने बताया कि इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि परम पूज्य श्री गोकुलोत्सव महाराज एवम् विशिष्ठ अतिथि इंजीनियर मुकेश सोनी (पचोर) प्रदेशाध्यक्ष श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात महाराजजी के कर कमलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों एवम् समाज की विशिष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रतिभा सम्मान 10, मेघावी विद्यार्थी सम्मान 16, छात्रवृत्ति सम्मान 10 थे।

WhatsApp Image 2024 04 09 at 11.02.58 AM 1

ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर जलोतिया, उपाध्यक्ष किशनलाल कड़ेल, सचिव ओमप्रकाश वर्मा, सह सचिव डॉक्टर लव सोनी, कोषाध्यक्षसुरेश जमवाल, संगठन मंत्री अनिल वर्मा मायछ एवम् समस्त ट्रस्टीगणों के अथक प्रयासों एवम् समाजजनों के आर्थिक सहयोग से शीघ्र ही चिकित्सकीय सहायता सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा लाभ प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।