Talent Award Function : 2 हजार से अधिक विद्यार्थी चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए सम्मानित!

243

Talent Award Function : 2 हजार से अधिक विद्यार्थी चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए सम्मानित!

शिक्षा मंत्री बोले- विद्यार्थियों के लिए इससे बड़ा प्रेरणादायक क्षण नहीं, मैं भी अपने जिले में ऐसा समारोह करुंगा!

समाज सेवा का जो दीपक जलाया है, उसमें तेल और कपूर डालकर हम हजारों दीपक जलाने का कार्य करेंगे- चेतन्य काश्यप!

Ratlam : चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को बरबड़ स्थिति विधायक सभागृह में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं में 75% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड एवं टाईटन की रिस्ट वॉच प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह रहे। अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने की।

फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री संगीता चारेल व पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा मंचासीन रहें।समारोह में 93% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर स्थान मिला।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 19.05.14

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम अद्भुत व अनूठा है। जो अच्छा पढ़ेगा, लिखेगा वही भविष्य में अच्छा इंसान, नेता, अधिकारी, माता-पिता बनेगा। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के माध्यम से कैबिनेट मंत्री काश्यप ने समाज सेवा का जो दीपक जलाया है, उसमें तेल और कपूर डालकर हम हजारों दीपक जलाने का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा कर इस तरह का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में करेंगे।

आदिवासी क्षे़त्र में अच्छे अंक हासिल करने वाले बच्चों के लिए इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में उच्च शिक्षा की व्यवस्था की है और 200-200 बच्चों का चयन भी किया है, जो महानगरों में रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 19.05.14 1

मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि मंत्री काश्यप को साधुवाद देता हुं कि उन्होंने मुझे ऐसे अनूठे आयोजन में आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम भविष्य की पीढ़ी को आगे बढ़ाने में प्रेरणादायी साबित होगा, क्योंकि ऐसे आयोजनों से बच्चों को प्रोत्साहित किया जा सकता है। वे अपनी विधानसभा में ऐसा आयोजन कर मंत्री काश्यप के आतिथ्य में ही बच्चों को सम्मानित करने का प्रयास करेंगे। पालकों को भी बच्चों को प्रेरित करने का हर कार्य करना चाहिए।

रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल ने विश्व में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी का लक्ष्य है कि देश का हर स्कूल एक्सीलेंस बने। प्रदेश में अगले 5 वर्षों में स्कूल की हर क्लास को डिजिटल करने का प्रयास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहा है।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 19.05.14 2

फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि वर्ष 2024 में संयोग से 2024 विद्यार्थियों को फाउंडेशन सम्मानित कर रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से फाउंडेशन विद्यार्थियों में नया जोश भरने का प्रयास करता है क्योंकि उनके जीवन में असीम संभावनाएं हैं। 12वीं की शिक्षा के बाद हर विद्यार्थी के सामने अनेकानेक अवसर होते है। प्रधानमंत्री मोदी जी का मूल मंत्र स्वरोजगार है और इसके लिए नई संभावनाएं आगे लाई जा रही है।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में रोजगार की अलग-अलग योजनाओं का समायोजन कर स्वरोजगार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा के साथ अपने चिंतन को नई दिशा देते हुए स्वरोजगार की ओर मोड़े, क्योंकि भारत की आत्मा उद्यमिता की है।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 19.06.20

विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप शहर को विकसित करने के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार 10 वर्षों से मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कर रहे हैं। खेल और धार्मिक आयोजन सहित कई तरह के अन्य आयोजन भी उनके द्वारा किए जाते हैं, क्योंकि शहर का विकास करने के लिए ये सब जरूरी है।

ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थी सम्मानित हो रहे है। प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को ऐसे ही अच्छे संस्कार देते रहे, जिससे वे परिवार और शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि दस वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह होना शहर के लिए गर्व की बात है। ऐसे समारोह अन्य जिलों में होंगे तो रतलाम को याद जरूर किया जाएगा।

निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि चेतन्य काश्यप फाउंडेशन शहर की प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर रहा है। सलाहकार एवं पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने कहा कि मंत्री चेतन्य काश्यप शहर की उन्नति में अहम भूमिका निभा रहें है। मेधावी विद्यार्थियों को पुरूस्कार स्वरूप घड़ी इसलिए दी जा रही है कि वे समय के महत्व को पहचान कर उसका सदुपयोग करे।

आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। आयोजन समिति की ओर से फाउंडेशन अध्यक्ष श्री काश्यप, सलाहकार पूर्व महापौर डागा, निर्मल लुनिया, सदस्य महेन्द्र नाहर, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी एवं आनन्द जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विकास शैवाल ने किया।