Talent Honour Ceremony : श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार शिक्षा सहायता एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह सम्पन्न!
Indore : श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार शिक्षा सहायता एवं सामाजिक सेवा ट्रस्ट इंदौर का तृतीय सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह शहर की केट रोड़ स्थित पुण्य मैरिज रिसोर्ट पर आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ दीपक वर्मा (कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय महू) विशिष्ट अतिथि विनोद वर्मा, वाइस-प्रेसिडेंट आदित्य बिरला ग्रुप दिल्ली के डॉ सुधीर खेतावत, हैप्नोथेराॅपिस्ट, डॉ प्रकाश सोनी संपादक स्वर्णकार सेतु (मुंबई) एवम नरेंद्र कडे़ल, (संस्थापक श्री अजमीढ़ देव जनकल्याण संस्था मुंबई) की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित के साथ शुभारंभ हुआ।
अतिथियों द्वारा स्वर्णकार समाज की 4 प्रतिभाओं तथा 19 मेधावी विधार्थी को मेधावी विधार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया। जिन्हें सम्मान स्वरूप चांदी का पदक, प्रमाण-पत्र एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
आर्थिक रूप से कमजोर 12 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये गए। डॉ दीपक वर्मा ने अपने प्रेरक उद्बोधन से ट्रस्ट के प्रयासों की प्रशंसा की एवम ट्रस्ट को महाराजा अजमीढ़जी के नाम पर विश्विद्यालय प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में प्रस्ताव ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर जलोतिया को दिया। डॉ खेतावत द्वारा हैप्नोथेरेपी के बारे मे जीवंत प्रदर्शन के द्वारा जानकारी दी। विनोद वर्मा ने समाज मे शिक्षा के महत्व और डॉ प्रकाश सोनी ने समाज की एकता और जागरूकता पर बल दिया।
सभी अतिथियों द्वारा ट्रस्ट के कार्यों एवम कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर जलोतिया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर किशनलाल जडी़या, सचिव ओमप्रकाश वर्मा सिंदड, प्रचार मंत्री अनिल वर्मा मायछ और सह-सचिव प्रोफेसर लव कुमार सोनी एवम् ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के प्रयासों से एवम समाजजनों के आर्थिक सहयोग से समाज के मेधावी बच्चे प्रगति की और अग्रसर हैं।