Talented Students Honoured : अनुनाद सांस्कृतिक सेवा, जनकल्याण समिति और राजा भोज कल्याण समिति के बेनर तले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित!

489

Talented Students Honoured : अनुनाद सांस्कृतिक सेवा, जनकल्याण समिति और राजा भोज कल्याण समिति के बेनर तले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित!

Ratlam : अनुनाद सांस्कृतिक सेवा व जनकल्याण समिति और राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में शहर की सैलाना रोड़ स्थित होटल पुष्पांजलि में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल व सीबीएसई की कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शहर के लगभग 75 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

IMG 20250527 WA0073

अनुनाद संस्था के अध्यक्ष अजीत जैन ने बताया कि इस अवसर पर अतिथि के रूप में सांदीपनि सीएम राइज विद्यालय की प्राचार्य संध्या वोरा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निमिष व्यास, युवा उद्योगपति गौरव अजमेरा, जन अभियान परिषद के जिला संयोजक रत्नेश विजयवर्गीय, व्याख्याता राजीव पंडित, साहित्यकार संजय परसाई, जनवादी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर, अभिभाषक सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश सिंह तंवर, जयंत उपाध्याय, अरविन्द सेवन्या, नरेन्द्र त्रिवेदी आदि ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी ओपी मिश्र ने की, इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के माता-पिता मौजूद रहें। आयोजन के प्रारम्भ में राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पंवार ने समारोह की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को उनके द्वारा अर्जित की गई सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी तरह के तनाव से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपनी अपेक्षाओं का बोझ बच्चों पर नहीं डाले उन पर दबाव नहीं बनाए और पढ़ाई में ध्यान देने दें।

आयोजन में मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गई!
अनुनाद संस्था के कलाकार प्रदीप शर्मा, मनोज जोशी, डॉक्टर पड़ियार, मनीष सोनी, संजय सरल, अशफाक जावेदी, जलज शर्मा, नयन सुभेदार, शोभा शेर, अवनी उपाध्याय, रुद्राणी तांडेल आदि ने मधुर गीतों की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में समा बांधा। संचालन आशीष दशोत्तर ने तथा आभार नरेन्द्र सिंह डोडिया ने माना!

IMG 20250513 WA0054