
Talents Cast a Spell : जिला स्तरीय बाल रंग 2025 प्रतिभाओं ने बिखेरा रंगारंग जादू!
Ratlam : शासकीय उत्कृष्ट उमावि का प्रांगण में शुक्रवार का दिन खास रहा। जब यहां जिला स्तरीय बाल रंग 2025 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिले-भर से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने साहित्यिक और सांस्कृतिक विधाओं में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुभाष कुमावत द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ जिसके साथ ही वातावरण में शिक्षा, संस्कृति और सृजनशीलता की सुगंध फैल गई।
प्राचार्य कुमावत ने बताया कि बाल रंग केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को निखारने का अवसर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है। और इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने विजयी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उक्त समस्त विजेता प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता करेंगे साथ ही असफल प्रतिभागियों से भी उन्होंने निरंतर प्रयास करते रहने का आह्वान किया।

संचालन अर्चना टाक ने तथा आभार ललित मेहता ने माना। आरसी पांचाल, शरद कुमार शर्मा, माया मौर्या, ललित मेहता, मनीष शर्मा, महेंद्र मेघवाल, नीमा गोयल, सपना सुमन, यशस्वी वर्मा, हेमलता शिवहरे सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें, साथ ही जिलेभर से आए शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भी इस आयोजन को विशेष बनाया!





