Taliban Punishment for Minors : नाबालिगों को चोरी के शक में रिक्शा से बांधकर घसीटा! 

वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय, एक गिरफ्तार!

994

Taliban Punishment for Minors : नाबालिगों को चोरी के शक में रिक्शा से बांधकर घसीटा! 

Indore : दो नाबालिगो को मोबाइल और पर्स चोरी के शक में तालिबानी सजा दी गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार मामला चोइथराम सब्जी मंडी का है। यहां पर दो नाबालिग बच्चों को चोरी के लिए मारा पीटा गया और फिर दोनों को लोडिंग वैन से बांधकर घसीटा गया।

पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है। इस वीडियो के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को भी पकड़ लिया। एक की उम्र 13 साल और दूसरे की 17 साल बताई गई है। नाबालिगों को मारपीट कर गाड़ी से घसीटने वाले सुनील वर्मा को पुलिस ने आरोपी बनाया है। उसके खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज किया गया।

IMG 20221029 WA0050

पुलिस जानकारी के अनुसार चोइथराम सब्जी मंडी के गेट नंबर 2 का ये मामला है। ये घटना सुबह 7 बजे की है। काटकूट का व्यापारी मंडी में आलू-प्याज का ट्रक लेकर आए थे। आरोप है कि दोनों नाबालिगों ने इस ट्रक में से मोबाइल और 10 हजार रुपए चुरा लिए। इसके बाद दूसरे चोर को भी वहां भेजा, तो लोगों ने उस नाबालिग को पकड़ लिया। उसके बाद दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई और लोडिंग रिक्शा से बांधकर दोनों नाबालिगों को मंड़ी की सड़क पर घसीटा गया । जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो की जांच करने के बाद दोनों नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने सुनील वर्मा को भी हिरासत में ले लिया, जिसने इस तरह की सजा दी। पुलिस कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है।