तालिबान ने पाकिस्तान के जख्मों को कुरेदा, कहा अपने लिए 1971 जैसे हालत न बनाएं

-पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करने की भी बात कही थी -तालिबान का ट्वीट हुआ वायरल, 16 लाख लोगों ने देखा

728

तालिबान ने पाकिस्तान के जख्मों को कुरेदा, कहा अपने लिए 1971 जैसे हालत न बनाएं

नई दिल्ली। पाकिस्तान और तालिबान के बीच जुबानी जंग अब धमकियों में बदल चुकी है। पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी हमले पहले से तेज हो चुके हैं। शहबाज सरकार का आरोप है कि अफगानिस्तान टीटीपी आतंकवादियों को शरण दे रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर टीटीपी का सफाया करने की भी बात कही है।पाकिस्तान के इस ”धमकी भरे बयान” से तालिबान को काफी नाराज हो गया और जवाब में तालिबान के एक सदस्य ने पाकिस्तान को भारत के साथ हुए 1971 के युद्ध की याद दिला कर उसके जख्मों को कुरेद दिया।कतर में तालिबान के एक शीर्ष नेता अहमद यासिर ने चेतावनी भरा ट्वीट करते हुए कहा कि. “राणा सनाउल्लाह! बहुत बढिया ! अफगानिस्तान- सीरिया, पाकिस्तान या तुर्किए नहीं है। यह अफगानिस्तान है। यहां बड़ी-बड़ी हुकूमतों की कब्रगाहें हैं। हम पर सैन्य हमले के बारे में मत सोचिए, अन्यथा भारत के साथ शर्मनाक सैन्य समझौते जैसी स्थिति होगी। इस दौरान तालिबानी नेता ने पाकिस्तान द्वारा भारत के सामने किए आत्मसमर्पण की एक तस्वीर भी साझा की।

WhatsApp Image 2023 01 03 at 8.35.50 PM

कहानी ऐतिहासिक तस्वीर की
1971 की इस यह तस्वीर उस समय की है जब पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने 16 दिसंबर 1971 को भारत के बहादुर सैनिकों के आगे घुटने टेक दिए थे। इस ऐतिहासिक तस्वीर में दिख रहे सिद्ध अफसर भारतीय सेना के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (पूर्वी कमान) लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा है जिनके सामने पाकिस्तानी फौज के पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते दिखाई दे रहे हैं।

1971 जंग जीतकर भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे और इस तरह बांग्लादेश नामक देश अस्तित्व में आया जो इससे पहले पूर्वी पाकिस्तान था। बांग्लादेश का बनना पाकिस्तान की सेना के लिए सबसे बड़ी हार का हिस्सा माना जाता है। विशेष रूप से द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था। 1971का भारत-पाक युद्ध पाकिस्तान की ओर से शुरू किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय वायु सेना के ठिकानों पर हमले किये गए थे।इन अकारण हमलों का जोरदार जवाब भारतीय रक्षा बलों द्वारा दिया गया था।