Tantra Kriya in Muktidham : रामबाग मुक्तिधाम में अस्थियों पर तंत्र क्रिया से परिजन दहशत में, अस्थियों से सिर की हड्डियां गायब!

965

Tantra Kriya in Muktidham : रामबाग मुक्तिधाम में अस्थियों पर तंत्र क्रिया से परिजन दहशत में, अस्थियों से सिर की हड्डियां गायब!

देर रात अंडे, शराब और सिगरेट से हुई तंत्र साधना, सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले!

Indore : रामबाग मुक्तिधाम में तंत्र क्रिया का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जैन समाज के एक बुजुर्ग का दाह संस्कार मुक्तिधाम में किया गया था। शुक्रवार को परिजन जब अस्थि संचय के लिए पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। शव के अवशेषों पर तांत्रिक सामग्री जैसे अंडे, शराब और सिगरेट पड़ी थी। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्थियों में से सिर की हड्डियां भी गायब मिली।

WhatsApp Image 2025 08 22 at 13.50.43

परिजनों ने तुरंत सफाई कर्मियों को बुलाकर स्थल की सफाई करवाई और इसके बाद अस्थि संचय किया। इस घटना से जैन समाज में गहरा आक्रोश है। परिजनों का कहना है कि तंत्र साधना सुनियोजित तरीके से की गई होगी, क्योंकि मुक्तिधाम के सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। इससे संदेह और गहरा गया। मुक्तिधाम प्रबंधक सुधीर दांडेकर का कहना है कि शाम 6 बजे तक उनके कर्मचारी उपस्थित रहते हैं। उसके बाद जिम्मेदारी नगर निगम की होती है।

परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। परिजनों ने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थल पर इस तरह की गतिविधि को लेकर जैन समाज समेत अन्य वर्गों में गहरी नाराजगी है। समाजजन ने प्रशासन से मांग की है कि मुक्तिधामों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और दोषियों को जल्द पकड़ा जाए।