Tantrik Chimata: रोजाना हो रहे हादसों से परेशान लोग: पुलिस ने मौके पर जाकर उखड़वाया तांत्रिक चिमटा

जानिए क्या है पूरा मामला

769

Tantrik Chimata: रोजाना हो रहे हादसों से परेशान लोग: पुलिस ने मौके पर जाकर उखड़वाया तांत्रिक चिमटा

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के नगर परिषद चंदला में तंत्र-मंत्र का एक अजीबोगरीब मामाला सामने आया है जिससे इलाके के लोग भारी परेशान और दहशत में हैं। जिससे बचने-बचाने इलाके के लोगों ने पुलिस से गुहार लगाई है।

●यह है पूरा मामला..

जानकारी के मुताबिक चंदला नगर के वार्ड नंबर 7 के लोगों का आरोप है कि एक तांत्रिक ने इलाके में तंत्र विद्या कर दी है, जिससे परेशान होकर दर्जनों लोग देर रात ट्रैक्टर में सवार होकर चंदला थाने पहुंचे जहां उन्होंने एक शिकायती आवेदन देते हुए तांत्रिक की तंत्र विद्या से बचाने की गुहार लगाई है।

●देर रात ट्रेक्टर से पहुंचे थाने..

दरअसल पूरा मामला बीती रात का बताया जा रहा है। जहां लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि चंदला का ही रहने वाला एक तांत्रिक हमारे वार्ड में पहुंचकर तंत्र विद्या करता है और हमारे वार्ड के बाहर एक चमीटा गाड़कर चला गया है जिस कारण पूरे वार्ड में आकस्मिक हादसे हो रहे हैं। जिससे वह काफी परेशान वुर भयभीत हैं।

●पुलिस ने उखाड़वाया चिमटा..

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों के सामने तांत्रिक को बुलाकर चमीटा उखड़वाकर मामले को शांत कराया है और उक्त व्यक्ति को आगे से ऐसा न करने के साफ निर्देश दिये और कहा कि अगर ऐसा दोबारा किया तो लोगों की रिपोर्ट पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा। जिससे अब इलाके के लोगों की जान में जान आ गई और अब वे पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हो गए हैं।