Tanya Mittal : ‘बिग बॉस’ में ग्वालियर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल बड़बोली, सोशल मीडिया पर ट्रोल! 

 तान्या का कहना है कि मैं हमेशा सिक्योरिटी में रहती हूं, मेरे आस पास हमेशा गार्ड तैनात! 

178

Tanya Mittal : ‘बिग बॉस’ में ग्वालियर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल बड़बोली, सोशल मीडिया पर ट्रोल! 

Mumbai : रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन के साथ फिर शुरू हो गया। अभी तक इसके कुछ एपिसोड ऑनएयर हो गए। इनमें काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स कभी बेड के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आए, तो कभी नॉमिनेशन और कैप्टेंसी टास्क के लिए। इस बार सलमान खान के शो में 16 लोगों ने हिस्सा लिया है, जिसमें कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, कुछ टीवी एक्टर और कुछ बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं। हालांकि, इन सब लोगों में से अभी जो सबसे ज्यादा ‘बिग बॉस 19’ में हाईलाइट हो रही है, वह ग्वालियर की तान्या मित्तल।

उनकी कई रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुछ दर्शक तान्या को बड़बोली, तो कुछ झूठी का टैग दे रहे हैं। इस रियलिटी में वह आए दिन अपने बारे में काफी चीजें बताती रहती हैं। कभी वह कहती हैं कि उनका काफी बड़ा बिजनेस है, तो कभी वह कहती हैं कि ग्वालियर में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। उनके इन सब दावों की पोल अभिनेता माधव शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर खोल दी है।

इसके अलावा उन्हें खुद को बॉस कहलाना पसंद है। वे कहती हैं कि मेरा भाई भी मुझे बॉस बोलता है। तान्या का कहना है कि मैं हमेशा सिक्योरिटी में रहती हूं। मेरे आस पास हमेशा गार्ड रहते हैं। जबकि, असलियत यह है कि तान्या को कोई सिक्योरिटी नहीं मिली। वो बस ऐसे ही अपने साथ भीड़ लेकर चलती है, हऊआ बनाया हुआ है। वे कह रही है कि मेरा बहुत बड़ा कारोबार है, फैक्ट्रियां हैं। जबकि, उसके भाई की एक छोटी सी फैक्ट्री है गिफ्ट हैंपर की। कपड़ों का कोई बिजनेस है जो ऑनलाइन चलाया है।