Targeted Mamta : बंगाल में ‘बिलो द बेल्ट’ की राजनीति, यहां नहीं चलेगी और न नशे का कारोबार! 

मीडिया से चर्चा में कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ कांग्रेस पर निशाना साधा

506

Targeted Mamta : बंगाल में ‘बिलो द बेल्ट’ की राजनीति, यहां नहीं चलेगी और न नशे का कारोबार! 

 

Indore : क्षेत्र क्रमांक-1 विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में बिलो द बेल्ट राजनीति होती है जो मध्य प्रदेश में नही चलेगी। कांग्रेस बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को उनकी विधानसभा में लाकर चुनाव प्रचार करवाने का प्लान बना रही है।

आकाश विजयवर्गीय को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि आकाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को पत्र लिखा है। अगर ऐसा किया है, इसके लिए आकाश विजयवर्गीय की प्रशंसा की जानी चाहिए।

भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने के मामले पर विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी की एक रणनीति है। अभी पांच राज्यों में चुनाव है और यह रणनीति का ही हिस्सा है कि हम संगठन और मोदी जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे इस पर बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता।

कांग्रेस को वोट नहीं देने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि अगर मैं कहूंगा तो लोग कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। विधानसभा-एक में ब्राउन शुगर की बात करते हुए कहा कि यहां पर ब्राउन शुगर का बहुत बड़ा नेटवर्क है, जो नशे की गिरफ्त में युवाओं को ले रहा है। मैं विधायक बनने के बाद इस नेटवर्क को ध्वस्त कर दूंगा।

कमलनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी से समर्थन मांगने के लिए की गई पहल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पैर की जमीन खिसकने लगी है। इसलिए, अब समाजवादी पार्टी से समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नियत हम जानते हैं उसे केवल सत्ता और कुर्सी से मोह है। कांग्रेस महिला सशक्तिकरण में कोई रुचि नहीं है

नशाखोरी को जड़ से समाप्त करेंगे 

इसके साथ ही विजयवर्गीय ने विधानसभा सहित पूरे शहर से नशे को समाप्त करने की बात कही। विजयवर्गीय से जब यह पूछा गया कि प्रदेश में अब तक भाजपा की सरकार है और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। ऐसे में अब तक यह नशा पूरी तरह से समाप्त क्यों नहीं हो पाया तो इस पर विजयवर्गीय बोले कि प्रयास चल रहे थे। लेकिन, अब वह खुद जनप्रतिनिधि के तौर पर सामने हैं ऐसे में हुए पूरे प्रयास करेंगे कि जल्द ही इंदौर से नशाखोरी को जड़ से समाप्त कर दिया जाए।

कांग्रेस लाडली बहना योजना को बंद करेगी

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले लाडली बहना योजना को बंद करेगी और बजट का हवाला देगी, प्रदेश में बजट नहीं है। इसलिए हम लोगों को जाकर जागरूक करेंगे। जिसकी जाति गरीब है, उस पर हमने फोकस किया है। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया पर गरीबी नही हटी। भ्रष्टाचार परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को दूर रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित है।