Tatkal Ticket Booking : आज से बदल जाएगी ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया, यात्रियों के लिए फायदेमंद!

यह नया सिस्टम केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर ही लागू होगा!

902

Tatkal Ticket Booking : आज से बदल जाएगी ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया, यात्रियों के लिए फायदेमंद!

New Delhi : भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया, जो 15 जुलाई 2025 यानी आज से लागू हो गया। अब IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए नया तरीका अपनाना पड़ेगा। अब IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इससे सही यात्रियों को फायदा मिलेगा और दलालों और फर्जी एजेंटों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यह फैसला टिकट बुकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने और असली यात्रियों को प्रायोरिटी देने के उद्देश्य से लिया गया है। नई व्यवस्था के तहत, तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूजर को पहले अपने IRCTC अकाउंट में आधार नंबर लिंक करना होगा। टिकट बुक करते समय उस आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

Tatkal Ticket Booking

सही यात्रियों को इससे फायदा मिलेगा 

अभी तक एजेंट्स सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके मिनटों में तत्काल टिकट बुक कर लेते, जिससे आम लोग टिकट नहीं ले पाते थे। लेकिन, नई व्यवस्था में पहले 30 मिनट तक एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, जिससे आम यात्री को टिकट बुक करने का ज्यादा समय मिलेगा। इससे टिकट लूट की समस्या काफी हद तक कम होगी।

आधार कार्ड नहीं तो टिकट नहीं

रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि आधार ऑथेंटिकेशन तत्काल टिकट के लिए अनिवार्य होगा। यदि किसी यात्री के पास आधार नहीं है या उसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो वह टिकट बुक नहीं कर पाएगा। यह नियम ऑनलाइन और रेलवे काउंटर दोनों जगह लागू होगा।

काउंटर से टिकट का नया तरीका

रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से तत्काल टिकट बुक करने पर भी यात्री को अपना आधार नंबर देना होगा और OTP के जरिए वेरिफिकेशन करना होगा। यदि कोई किसी और के लिए टिकट बुक कर रहा है, तो उस व्यक्ति के आधार और OTP की जरूरत होगी। यह नया सिस्टम केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होगा। जनरल टिकट, रिजर्व्ड टिकट या वेटिंग लिस्ट वाली टिकट पर अभी यह नियम लागू नहीं किया गया है।

ऐसे होगा आधार लिंकिंग

IRCTC अकाउंट में लॉगइन करके My Profile सेक्शन में जाकर यात्री अपने आधार नंबर को लिंक कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर एक्टिव हो, ताकि OTP प्राप्त हो सके।