Tax Evasion: कलेक्टर की टीम ने कई परिसरों में दबिश दी, हड़कंप मचा

1714

Tax Evasion: कलेक्टर की टीम ने कई परिसरों में दबिश दी, हड़कंप मचा

बड़वानी : मध्यप्रदेश में बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा सेंधवा में कथित तौर पर बड़ी मात्रा में मंडी टैक्स के अपवंचन की शिकायत पर भेजी गई टीम ने कल कई परिसरों में दबिश दी। कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सेंधवा में बड़ी मात्रा में व्यवसायियों द्वारा किसानों से अनाज की सीधी खरीद कर उचित मात्रा में मंडी शुल्क नहीं चुकाए जाने की शिकायत पर आज वृहद स्तर पर गठित टीम को भेज कर जांच कराई।

जिला कलेक्टर द्वारा बड़वानी से कृषि उपज मंडी तथा कृषि विभाग के 12 सदस्य टीम ने सेंधवा के राजस्व अमले के साथ विभिन्न जिनिंग परिसरों में बड़ी मात्रा में भंडारित अनाज को लेकर आवश्यक पड़ताल की। उक्त जांच 8 जिनिंग परिसरों में विभिन्न संस्थानों द्वारा भंडारित अनाज, खास तौर पर मक्का के लिए की गई। जांच दल ने वरला रोड पर सूरज जिनिंग परिसर में हजारों क्विंटल मक्का के बारे में जानकारी प्राप्त कर पंचनामा बनाया।

WhatsApp Image 2022 11 12 at 9.14.54 AM 1

सेंधवा कृषि उपज मंडी के सचिव लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि अनाज की नीलामी मंडी में पिछले 2 वर्षों से इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि किसान सीधे व्यापारियों के पास माल बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जांच दल में श्रीमती सुमन बडोले, नायब तहसीलदार, राहुल सोलंकी व अन्य शामिल थे। दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा थी और जिला कलेक्टर द्वारा भेजी गई टीम से हड़कंप मच गया। हालांकि बताया जा रहा है कि कारवाई की भनक लगने पर कुछ व्यवसायियों ने कागजी खानापूर्ति कर ली थी।

जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि इस गंभीर मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले से मंडी बोर्ड की एमडी जी वी रश्मि को भी अवगत कराया जा रहा है।