Tax Exemption Limit: इनकम टैक्स लिमिट बढ़ना तय, पर कितनी बढ़ेगी इस पर संशय!

इस बार के बजट में एक्सपर्ट के मुताबिक स्लैब में बदलाव होना तय!

1163

Tax Exemption Limit: इनकम टैक्स लिमिट बढ़ना तय, पर कितनी बढ़ेगी इस पर संशय!

New Delhi : इस बार के बजट से इनकम टैक्स भरने वालों को बहुत उम्मीदें हैं। अभी तक नौकरीपेशा को टैक्स फ्री लिमिट (Income tax Basic Exemption limit) 2.5 लाख रुपए है। लेकिन, अब इसे बढ़ाया जा सकता है। अगले बजट में वित्त मंत्री इस बात का ऐलान कर सकती हैं। अभी 2.5 लाख पर टैक्स नहीं लगता। ये लिमिट अब 5 लाख होगी या 3 लाख इस पर संशय बना हुआ है।
कहा जा सकता है कि इस बार बजट में टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को कई तोहफे मिल सकते हैं। सबसे बड़ा तोहफा टैक्स फ्री लिमिट का मिला सकता है। आशय यह कि इनकम टैक्स पेयर्स को सैलरी पर कम टैक्स चुकाना होगा। सैलरी में ज्यादा हिस्सा टैक्स फ्री होगा।
सैलरी में से 2.5 लाख रुपए तक हिस्सा टैक्स फ्री होता है। इस पर कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है। 2.5 लाख रुपए से कम इनकम वालों को तो इनकम टैक्स रिटर्न भरने की भी छूट है। 1 फरवरी को देश का बजट आना है। इस बजट में टैक्स फ्री लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। जानकार सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स फ्री लिमिट ढाई लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया जा सकता है।
मौजूदा नियमों में अभी तक आम पब्लिक (टैक्सपेयर्स) के लिए 2.5 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगता है। सीनियर सिटिजन के लिए ये लिमिट 3 लाख रुपए है। सुपर सीनियर सिटिजन (80 साल) की बात करें तो ये लिमिट 5 लाख रुपए है।
मोदी सरकार ने टैक्सपेयर्स को आते ही खुशखबरी दी थी। सरकार ने इनकम टैक्स फ्री लिमिट को 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख किया था। लेकिन, उसके बाद से पिछले 9 साल में इनकम टैक्स स्‍लैब में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। लेकिन, इस साल 2023 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। ऐसे में एक्सपर्ट मान रहे हैं कि टैक्स फ्री लिमिट बढ़ेगी। दावा किया जा रहा है कि इस बार लिमिट जरूर बढ़ेगी, जरुरी नहीं कि लिमिट 5 लाख रुपए का फायदा दिया जाएगा। लिमिट को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख भी किया जा सकता है।

लिमिट बढ़ने की संभावना
मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब में 2.5 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगता। 2.5 लाख से 5 लाख रुपए की इनकम पर 5% टैक्स लगता है। 5 से 10 लाख रुपए की इनकम पर सीधे 20% टैक्स है। लेकिन, इस साल इस स्लैब के लिए टैक्स में 10% की कटौती हो सकती है। मतलब 10 लाख तक की इनकम को 10% के स्लैब में लाया जा सकता है। टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया जा सकता है। 10-15 लाख रुपए तक की इनकम पर भी 15% टैक्स लग सकता है।

मौजूदा इनकम टैक्‍स स्‍लैब
2.5 लाख तक आय : टैक्‍स फ्री, 2.5-5 लाख तक सालाना आय : 5% टैक्‍स, 5-10 लाख तक की सालाना इनकम : 20% टैक्स, 10 लाख से ज्यादा सालाना आय : 30% टैक्स।