शिक्षक सहायक चैट बोट एप से होगा शिक्षक क्षमता संवर्धन

487

शिक्षक सहायक चैट बोट एप से होगा शिक्षक क्षमता संवर्धन

भोपाल: प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की शैक्षणिक क्षमता संवर्धन का काम शिक्षक सहायक चैट बोट एप से किया जाएगा। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आधार पर बने शिक्षक सहायक चैट बोट को डाउनलोड कर शिक्षकों को ट्रेंड किया जाएगा।

शिक्षक सहायता चेट बोट एप विधिवत लांच किया जा रहा है। क क्षा चार से आठ तक हिंदी और न्यूमरेसी में योग्यता परीक्षण हेतु एक हजार बच्चों का लक्ष्य प्रति जिला रखा गया है।

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के आधार पर बना शिक्षक सहायक चैट बोट एप को डाउनलोड कर मोबाइल पर ओटीपी के आधार पर लिंक प्राप्त कर साप्ताहिक अभ्यास किया जाएगा। टॉपिक को दक्षता पूर्व कक्षा से जुड़ी वर्कशीट पर लर्निंग लेवल चैक कर पढ़ाया जाएगा।

नीड एण्नालिसिस कर स्टेप बाई स्टेप ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रक्रिया का एक चक्र पूरा है। राज्य शिक्ष्ज्ञा केन्द्र के प्रतिनिधियों का मानना है कि यह बहुत उपयोगी यूजर फ्रेंडली टीचर इनेबल है। ग्रीष्मकालीन अवकाश में खेल खेल में पढ़ाई और कक्षा एक से आठ के विज्ञान एवं गणित के वीडियो एनिमेशन उपलब्ध है इनका भी उपयोग किया जाएगा। हिंदी और अंग्रेजी की कहानियों, पहेलियों तथा सामान्य ज्ञान रोचक तरीके से इनमें समझाया गया है। स्वयं सिद्धि के साथ साथ इस को भी साझा किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे लाभान्वित होंगे।