Teacher’s Murder: प्राइवेट स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की हत्या से मचा हडकम्प!

धार की श्रीकृष्ण कॉलोनी में महिला की हत्या, हाथ बंधे मिले, गले में चोट के निशान

685

Teacher’s Murder: प्राइवेट स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की हत्या से मचा हडकम्प!

धार: धार शहर के श्रीकृष्ण कॉलोनी एक महिला की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 11:00 के लगभग श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी आरती पति रवि मकवाना  की हत्या उसके ही घर में कर दी गई घटनास्थल पर महिला के हाथ बंधे हुए थे और गले में धारदार हथियार से चोट के निशान भी मिले रविवार रात को घर में ही उसकी लाश मिली है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट  नहीं हो पाया है।

AVvXsEhrJAKh5TIy2QRA0lAz5xJ1DvXm7nXZYxAGspT3WZWir1KC ct8C7d0VUqyd e5oaOdcSGBipSrSQmyYzQQAPgJSDq9yD xAcrih7v23dGKUf1aK dT RuXyG8MwpFTm FTqizqd3FeFXuhLRgRgiaZUCuwBTnJTD xVKPOdF6R1MIfpOMVggTyFG q0mmy

गले के पास धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। हाथ भी बंधे मिले। शहर में हुए इस जगह ने हत्याकांड से हडकंप मच गया है। बीती रात से लेकर सुबह तक अलग-अलग टीम के माध्यम से जांच करवाई जा रही है। मामला नगर के मगजपुरा मार्ग स्थित कृष्ण कॉलोनी का है। सूचना पर कोतवाली पुलिस, एसपी मनोज कुमार सिंह और सीएसपी मौके पर पहुंचे। मृतक महिला की पहचान आरती पति रवि मकवाना के रूप में हुई है।मृतका आरती घर में अकेली रहती थी उनके पति दुबई में कार्यरत हैं !