शिक्षकों की नहीं लगेगी चुनाव में ड्यूटी! जानें सीएम शिवराज के सुझाव पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिया बयान

4350

भोपाल। नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में मध्य प्रदेश को पांचवा स्थान मिला है, इसी को लेकर एक कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावों में शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा कि “चुनाव कई चीजें कभी-कभी गड़बड़ा देता है, शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी जाती है जिससे कई गड़बड़ हो जाती हैं. इसलिए लोगों और समाज को स्कूल से जोड़ना होगा, तभी सरकारी स्कूल और बेहतर करने की स्थिति में होंगे. इसके लिए सभी को आगे आना होगा.

मैं खुद महीने में दो दिन स्कूल में पढ़ाने के लिए जाना चाहता हूं, इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग से इजाजत मांगता हूं.” तो वहीं अब मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने चुनाव के पहले शिक्षक वोट बैंक को साधने के लिए कहा कि “शिक्षकों को चुनाव की ड्यूटी से मुक्त करना ही होगा, इसको लेकर शिक्षा विभाग भी प्लानिंग कर रहा है.”