टीम इंडिया ने पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड को दी मात, ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंची

516

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड को दी मात, ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंची

सिडनी: भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज के इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत पहले से ही पक्की मानी जा रही थी। लेकिन यह इस कदर एकतरफा होगी इसका अंदाजा शायद किसी को नहीं था । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल टोटल खड़ा किया जिसके जवाब में डच टीम शुरू से ही संघर्ष करती दिखी। भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत की जीत खेल के खत्म होने से एक घंटे पहले ही पक्की हो गई। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रन से करारी शिकस्त दे दी।

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी

इस मैच में भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। सबसे पहला अर्धशतक कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकला। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में नाकाम होने वाले हिटमैन ने डच गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और महज 37 गेंदों पर फिफ्टी लगा दी। रोहित ने इस पारी में 39 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें 4 चौकों के साथ 3 छक्के भी शामिल हैं।

विराट कोहली की एक और हाफ सेंचुरी

रोहित के बाद विराट कोहली ने अपने बल्ले को जोर से घुमाना शुरू किया। कोहली ने पहले मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की ठुकाई करने के बाद दूसरे मैच में भी अपनी उसी लय को कायम रखा। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में कोहली लगातार दूसरी बार आउट नहीं हुए। उन्होंने लगातार दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई। नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाकर कोहली ने वर्ल्ड कप में सबको सावधान कर दिया है।

सिडनी में खूब चमके सूर्या

टीम इंडिया के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चूक गए थे। उनकी पारी बेहतरीन शुरुआत के बाद 15 रन पर रुक गई थी। लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने सारी कसर पूरी कर ली। सूर्या ने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए जिसमें 7 चौकों के साथ 1 छक्का शामिल था। सूर्या ने ये छक्का भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर लगाकर पूरे स्टाइल के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की।

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में इन तीन अर्धशतकों की मदद से 179 रन का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया जिसके जवाब में नीदरलैंड्स के बल्लेबाज शुरू से आखिर तक संघर्ष करते नजर आए।

भारतीय बॉलर्स का बोलबाला

क्या स्पिनर और क्या फास्ट बॉलर, टीम इंडिया के हर गेंदबाज ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर जमकर फसल काटा। भारत ने अपने शुरुआती दो ओवर मेडन डालते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया। भुवी ने इस मुकाबले में 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर की तरह उनके साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को भी 2-2 विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत: 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 (विराट कोहली नाबाद 62, रोहित शर्मा 53, सूर्यकुमार यादव 51 नाबाद, पॉल वैन मीकेरेन 1/32)।

नीदरलैंड: 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 (टिम प्रिंगल 20; भुवनेश्वर कुमार 2/9, अक्षर पटेल 2/18, रविचंद्रन अश्विन 2/21, अर्शदीप सिंह 2/37)।