वर्ल्ड चैंपियन बनने से एक कदम दूर टीम इंडिया

भारत ने न्यूजीलैंड को रौंद फाइनल में की एंट्री

369

पोटचेफस्ट्रूम. शेफाली वर्मा की अगुआई में भारत की युवा महिला टीम ने अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अब एंट्री कर ली है। भारतीय महिला अंडर-19 टीम अब विश्व चैंपियन बनने से महज एक कदम दूर है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइल मुकाबले में आसान जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम भारत की मजबूत गेंदबाजी के आगे पहले खेलते हुए सिर्फ 107 रन 20 ओवर में बना पाई थी। जवाब में टीम इंडिया ने महज 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

भारतीय टीम का मुकाबला अब फाइनल में आज शाम होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस मैच में जो भी जीतेगा उसका सामना 29 जनवरी को खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया से होगा। फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा जहां दोनों सेमीफाइनल खेले जा रहे हैं। इसकी शुरुआत रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजकर 15 मिनट से होगी।

इस मैच में भारत की जीत की दो स्टार खिलाड़ी रहीं पार्श्वी चोपड़ा और श्वेता शेहरावत। गेंदबाजी में कमाल करते हुए पार्श्वी ने जलवा दिखाया और 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में ओपनर श्वेता शेहरावत ने 45 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को आसान जीत तक पहुंचाया। इसके अलावा भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो गेंदबाजी ने उन्होंने बेहद किफायती योगदान दिया। शेफाली ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट लेते हुए महज 7 रन दिए। इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 9 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए और यहां खास योगदान नहीं दे सकीं।