पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने को तैयार टीम इंडिया

533

पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने को तैयार टीम इंडिया

मेलबॉर्न: टी20 वर्ल्ड का सुपर 12 राउंड शनिवार 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। यह मैच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सभी क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया इस मैच के लिए गुरुवार को मेलबॉर्न पहुंच गई थी। टीम के खिलाड़ी मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में जमकर मेहनत कर रहे हैं।

रद्द हो सकता है भारत-पाक मैच 

विश्व कप के शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच मेलबॉर्न में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन 23 अक्टूबर को मेलबॉर्न में बारिश मैच में दखर दे सकती है। वेदर फोरकास्ट के अनुसार मेलबॉर्न में 20 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक बारिश होने की आशंका है। ऐसे में इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट सकता है। वेदर फोरकास्ट के अनुसार 23 अक्टूबर को बारिश होने की 80% आशंका जताई जा रही है। वहीं मैच वाले दिन न्यूनतम तापनाम 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक जाने की आशंका है।

पिछले विश्व कप में मिली थी हार

भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर मैच रोमांच से भरे रहते है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस मुकाबले में मिली हार के बाद सभी भारतीय फैंस का दिल टूट गया था। फैंस को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप 2022 में होने वाले मैच में भारत पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ शुरुआत करेगा।