Team India’s Glory : मेलबर्न की गलियों में छाया टीम इंडिया का जलवा

दीवारों पर रोहित, विराट और हार्दिक पंड्या की पेंटिंग बनाई गई

611

Team India’s Glory : मेलबर्न की गलियों में छाया टीम इंडिया का जलवा

Melbourne : टी20 वर्ल्ड कप 2022 शनिवार को मेगा इवेंट साथ शुरू हो गया। इस टूर्नामेंट का सबसे मशहूर महामुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बीच मेलबर्न (Melbourne) के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की स्ट्रीट पेंटिंग दिखाई दी। इस पेंटिंग को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ कई खिलाड़ियों की भी पेंटिंग बनाई गई है।

कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा टीम के बेस्ट ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की भी स्ट्रीट पेंटिंग बनाई गई है। भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया तक अपना जलवा बिखेर रखा है। टीम इंडिया के मोस्ट पॉपुलर प्लेयर्स में तीनों खिलाड़ी शीर्ष पर आते है। मेलबर्न की गलियों में रोहित, विराट और हार्दिक की पेंटिंग बनाई गई है। जिसे सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 10 22 at 11.52.55 PM

इस पेंटिंग का वीडियो मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। लेकिन, इस मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बारिश की संभावना है। अगर बारिश हुई तो ओवरों में कटौती भी की जाएगी।

टीम इंडिया ने हाल ही में विक्टोरिया की गर्वनर लिंडा देसेऊ से मुलाकात की। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक समेत पूरी टीम मौजूद रही। भारतीय खिलाड़ी फॉर्मल ड्रेस में नजर आए। खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का ब्लेजर पहन रखा था। रोहित ने गवर्नर को टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की। इसका भी वीडियो ट्वीट किया गया है। इसे करीब 4 हजार लोगों ने लाइक किया है।