इंदौर. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। अब टीम इंडिया 24 जनवरी को इंदोर में तीसरा वनडे खेलने उतरेगी। यहां रोहित शर्मा की अगुआई में मेन इन ब्लूज की नजरें होंगी क्लीन स्वीप करने पर। इससे पहले टीम ने श्रीलंका के खिलाफ भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। लेकिन अगर वर्कलोड मैनेजमेंट की बात करें तो खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती है। इसके संकेत कप्तान रोहित शर्मा ने रायपुर वनडे के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में दे दिए थे।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए वह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखे हुए हैं। उन्होंने यह कहा था कि, यह नहीं पता कि इंदोर (तीसरे वनडे) में क्या रणनीति होगी। टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। शमी और सिराज लगातार लंबे स्पेल करते आए हैं। मैंने उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज की याद भी दिलाई है। तो हमें उनका ख्याल रखने की जरूरत है। गौरतलब है कि शमी और सिराज ने लगातार 5 वनडे मैच 10 जनवरी से 21 जनवरी तक खेले हैं। ऐसे में 24 जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा कोई बदलाव कर सकते हैं।
क्या होंगे बदलाव?
गौरतलब है कि सिराज और शमी के अलावा हार्दिक पंड्या का फिट रहना भी टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। श्रीलंका सीरीज में पहले दो मैच जीतने के बाद हार्दिक को तीसरे वनडे से आराम दिया गया था। वहीं 27 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें टीम की कप्तानी भी करनी है। इस स्थिति में कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पंड्या की जगह तीसरे वनडे में शाहबाज अहमद को मौका दे सकते हैं। वहीं शमी या सिराज में से किसी एक को आराम देकर उमरान मलिक को जगह मिल सकती है। इसमें शमी को आराम देने के ज्यादा चांस हैं उनकी उम्र के मद्देनजर। जबकि सिराज अभी युवा हैं तो वह तीसरे वनडे में पेस बैट्री को लीड करते दिख सकते हैं।
इंदौर वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।