
एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम-दिल्ली फ्लाइट AI2455 में तकनीकी खराबी, चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग से टला बड़ा हादसा
तिरुवनंतपुरम: 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI2455 को तकनीकी खराबी और खराब मौसम के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। पायलट की सूझबूझ और दमखम से एक बड़ा हादसा टल गया। फ्लाइट में सवार कांग्रेस के पांच सांसद भी इस घटना का सामना कर रहे थे।
फ्लाइट AI2455 की शुरुआत देरी से हुई, और उड़ान भरते ही यात्रियों को तेज़ टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि करीब एक घंटे बाद पायलट ने सिग्नल फॉल्ट का संकेत दिया और विमान को एहतियातन चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया।
चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर फ्लाइट करीब दो घंटे तक लैंडिंग के लिए क्लियरेंस का इंतजार करती रही। पहली लैंडिंग में एक चौंकाने वाला हादसा टला जब उसी रनवे पर दूसरा विमान पहले से मौजूद था। पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया से विमान तुरंत नियंत्रित होकर ऊपर उठ गया और संभावित टक्कर से बचा।
दूसरी कोशिश में फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की। सांसद वेणुगोपाल ने कहा, “हमें पायलट की कौशल और थोड़े लक ने बचाया, लेकिन पैसेंजर सेफ्टी कभी लक पर नहीं रहनी चाहिए।” उन्होंने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस घटना की गंभीर जांच और भविष्य में ऐसी चूक न होने की व्यवस्था करने की मांग की।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण फ्लाइट डायवर्ट किया गया, और चेन्नई टीम यात्रियों को हर संभव सहायता दे रही है। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
इस घटना में पायलट की तत्परता और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भूमिका की अहमियत उभर कर सामने आई है।




