Teekamgarh MP News: बच्चों की जान के साथ खिलवाड़, चढाई Expiry Date की बोतलें

791

Teekamgarh MP: मध्य प्रदेश के Teekamgarh जिले में बच्चों की जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है, जहां जिला अस्पताल में लपरवाही का आलम यह है कि यहां बीमार मरीजों को Expiry Date की मेडिसन देकर उनका इलाज किया जा रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य होने की बजाय उनकी जान भी जा सकती है। लापरवाही का ताजा मामला तब सामने आया ज़ब जिला अस्पताल में भर्ती बीमार 3 बच्चों को Expiry Date की बाटलें चढ़ा दीं गईं जहां उनके स्वाथ्य होने के बजाय बीमार होने के चांस बढ़ गए। गनीमत तो यह रही कि किसी भी बच्चें में इसके कोई भी दुष्परिणाम निकलकर सामने नहीं आये और फिलहाल बच्चे सामान्य हैं।

Also read: National Education Policy-2020 लागू करने वाला MP देश का पहला राज्य: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव

यह पूरा मामला Teekamgarh जिला सरकारी अस्पताल का है। जहां विगत दिन गंभीर रूप से बीमार तीन बच्चों को इलाज हेतु आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था, जिनमें से एक बच्चें में डेंगू जैसे लक्षण पाये गये हैं, और जहां इलाज दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इन बच्चों को Expiry Date की बोतले चढ़ा दी गई, वो तो गनीमत रही कि किसी भी बच्चे में कोई गंभीर दुष्परिणाम दिखाई नही दिए।
हैरत की बात तो यह है कि Expiry Date  की बोतले कैसे स्टोर रूम से वार्ड तक पहुंची और वार्ड में बिना चेक किये नर्स द्वारा एक्सपायरी डेट की बोतलें कैसे बच्चों को चढ़ा दी गईं । और आखिर इस गंभीर लापरवाही के लिये जिम्मेदार कौन है।

Also Read: रावेरखेड़ी में जिंदा रहेंगे चितपावन थोरले बाजीराव पेशवे,281 साल बाद सजेगी समाधि

बाईट- नीरज झा (बीमार बच्चे के पिता)

IFrame

इस मामले में जहां ड्यूटी डॉक्टर का कहना है कि एक पेटी में दो बोतलें Expiry Date की निकली हैं जिन्हें निकवा लिया गया है, जिन्हें बाटलें चढ़ी हैं वह सभी बच्चे अब तक स्वस्थ्य हैं। इसका कोई साईड इफेक्ट बच्चों पर नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि एक बच्चे में डेंगू के लक्षण हैं लेकिन वह स्वस्थ है, और रहा सवाल लापरवाही का तो वार्ड में नर्स को Expiry Date को चेक करके ही बोतल चढ़ाना चाहिये।

बाईट- डॉ.कमलेश गुप्ता (जिला चिकित्सालय, टीकमगढ़)

वहीं इस मामले पर एसडीएम की मानें तो यह बड़ी लापरवाही है। इस पूरे मामले की जांच की जायेगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बाईट- सौरभ मिश्रा (एसडीएम टीकमगढ़)

IFrame