Breaking-Two People Drown in the River :तहसीलदार और पटवारी सिवान नदी में बहे

1518
Khargone- Big Decision By Administration

Shajapur : मोहन बड़ोदिया तहसील में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर के सीहोर के पास सिवान नदी में पुलिया पार करते हुए बह जाने की जानकारी मिली। तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर और उनके मित्र नसरुल्लागंज तहसील में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक सीहोर जिले में अपने दोस्त के फार्म हाउस पर पार्टी करके वापस शाजापुर आ रहे थे।

वे सीहोर में शिवान नदी पर बने कर्बला पुल पर अपने फोर व्हीलर वाहन से पुल पार कर रहे थे कि पानी के तेज बहाव में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों नदी में बह गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और होमगार्ड के जवान सर्चिंग कर रहे हैं।

घटना की जानकारी लगते ही शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन भी सीहोर कलेक्टर से लगातार संपर्क साधे हुए हैं। परिजनों ने सीहोर पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई है।