Tehsildar Suspended : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कसरावद तहसीलदार निलंबित!

कमिश्नर दीपक सिंह ने SDM (राजस्व) की जांच और कलेक्टर के प्रतिवेदन पर यह कार्यवाही की! 

2561
Tehsildar Suspended

Tehsildar Suspended : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कसरावद तहसीलदार निलंबित!

Indore : कमिश्नर दीपक सिंह ने राजस्व अभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण में कोताही बरतने पर खरगोन जिले के कसरावद तहसीलदार मुन्ना अड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तहसीलदार द्वारा राजस्व प्रकरणों एवं आरसीएमएसपोर्टल पर माह जुलाई में निराकृत प्रकरणों की रेंडम जांच में पाया गया कि उनके द्वारा निराकृत प्रकरणों में आदेश के रूप में खाली कागजों को आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

IMG 20240715 WA0087

तहसीलदार मुन्ना अड़ ने शासन के नियमानुसार एवं दिए गए निर्देश के अनुसार विधिवत प्रक्रिया के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण नहीं करते हुए अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरती। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के उप नियम (एक), (दो) एवं (तीन) के विपरीत होने से उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील), नियम, 1966 के नियम-9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी करते हुए उनका मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला खरगोन निर्धारित किया है।

आदेश में कहा गया कि तहसीलदार अड़ को नियमानुसार जीवन ‍निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उक्त कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसरावद द्वारा की गई जाँच एवं कलेक्टर खरगोन से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई।

Angry Minister : मंत्री का अफसरों को फरमान-रोज 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से फीडबैक लें!