Tehsildar Suspended : सीमांकन में लापरवाही, राजस्व मंत्री ने तहसीलदार को सस्पेंड किया!
Jawar (Sehore) : बुधवार को सीहोर जिले के जावर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीमांकन में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार को मंच से ही सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। ग्राम निपानिया के किसान रमेश ने 45 दिन में सीमांकन नहीं होने की शिकायत करने पर राजस्व मंत्री वर्मा ने की।
इस उन्होंने नायब तहसीलदार चंचल जैन को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा और जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की फसल खरीदेगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फसल खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं।
स्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री वर्मा ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 4 दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि और प्रमाण प्रमाण पत्र वितरित किए। अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले दंपत्तियों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग 2 लाख की राशि प्रदान करता है। कार्यक्रम में नए 4 दंपत्तियों को 8 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।