Tehsildar To IAS,Now OSD To CM: तहसीलदार से IAS और अब सीएम के OSD 

951

Tehsildar To IAS,Now OSD To CM: तहसीलदार से IAS और अब सीएम के OSD 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के IAS अधिकारी गोपाल शर्मा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के OSD बनाए गए हैं। बता दें कि गोपाल शर्मा ने तहसीलदार से अपना सफर शुरू किया था और वे 31 जनवरी 2020 में आईएएस अधिकारी के रूप में रिटायर हुए और अब उनकी नई पारी मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में शुरू हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल शर्मा 1986 में तहसीलदार बने और 1994 में वे हिमाचल प्रदेश की स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से शामिल हुए। बाद में वे IAS में आए और उन्हें 2009 बैच अलॉट हुआ।

बताया जाता है कि वे पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राज्य सहकारी बैंक के एमडी थे। गोपाल शर्मा ने 15 अलग-अलग विषयों में डिग्री ली है। वे कई देशों की यात्रा भी कर चुके हैं।

संभवत तहसीलदार से आईएएस बनने का यह एक बिरला उदाहरण है। सामान्यतः डिप्टी कलेक्टर कैडर से ही आईएएस अवार्ड होता है या फिर अन्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से आईएएस अधिकारी बनते हैं लेकिन गोपाल शर्मा ऐसे अधिकारी हैं जो तहसीलदार से IAS बने हैं और अब इस समय पावर कॉरिडोर में शामिल होकर मुख्यमंत्री के OSD बनाए गए हैं।