तहसीलदार, CMO को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, BJP नेता और उसके भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

अतिक्रमण हटाने नगर पालिका अमले के साथ गए थे तहसीलदार और CMO

1408

राजगढ़। जिले के पचोर में निर्माणाधीन सड़क के लिए अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार सहित नगर पालिका अमले पर बीजेपी नेता ने सामूहिक रूप से पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके से तहसीलदार, CMO सहित पूरी टीम को जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता भगवान सिंह राजपूत और उनके दो भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

मिली जानकारी अनुसार शिवालय रोड़ पचोर में बन रही सड़क के बीच आ रहे अतिक्रमण को तोड़ने गए तहसीलदार राजेश सोरते सहित नगर पालिका अमले पर बीजेपी नेता भगवानसिंह राजपूत ने बोतल से पेट्रोल डाल दिया । पेट्रोल की बोतल से तहसीलदार पर पेट्रोल डालने के बाद बीजेपी ने नेता ने बोतल उछालकर पूरे नपा अमले पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। मौके से तहसीलदार राजेश सोरते सहित सीएमओ पवन मिश्रा और नपा अमला जान बचाकर मौके से निकल गए।

थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया कि घटना के बाद सीएमओ मिश्रा की शिकायत पर पचोर थाने में शासकीय कार्य मे बाधा की धारा 326, 353 सहित, 285, 294, 506 और 34 के तहत बीजेपी नेता भगवान सिंह राजपूत और उनके दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।