Tehsildar’s on Strike: लगातार तीसरे दिन तहसीलदार नहीं आए काम पर, 3 हजार से ज्यादा प्रकरण पेडिंग
भोपाल: जबलपुर में तहसीलदार पर केस दर्ज करने और निलंबन के विरोध में राजधानी के करीब दो दर्जन से ज्यादा तहसीलदार और नायब तहसीलदार लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। तहसीलदारों के हड़ताल पर जाने से राजस्व संबंधी सभी कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। तहसीलदारों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। इससे जिले में करीब तीन हजार से अधिक प्रकरण और पेशियां टल गई हैं। इस संबंध में राजस्व अफसरों ने कलेक्टर को भी ज्ञापन भी सौंपा था।
मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के तत्वावधान में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर हैं।
मप्र राजस्व अधिकारी संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिलीप चौरसिया ने बताया कि तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई जब तक निरस्त नहीं की जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि विधि द्वारा स्थापित तथ्यों के विपरीत जाकर कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कराई गई एफआईआर पर शासन के परिपत्रों के अनुकूल कार्य किया जाए। साथ ही संघ भू-राजस्व संहिता में संशोधन कर वसीयत नामांतरण प्रोबेट के उपरांत करने की व्यवस्था होने तक वसीयत आधार पर नामांतरण शासन द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार नहीं कर सकेंगे।