28 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार, हीट वेव की चपेट में भोपाल,पारा उछला तपिश बढ़ी,43.4 डिग्री अधिकतम तापमान

199

28 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार, हीट वेव की चपेट में भोपाल,पारा उछला तपिश बढ़ी,43.4 डिग्री अधिकतम तापमान

भोपाल। सूरज के तीखे तेवर होने से राजधानी नौतपे के बाद अब जम कर तप रही है। यहां पिछले चार दिन से नौतपा जैसी गर्मी से लोग परेशान हैं। कल भोपाल समेत प्रदेश के 28 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा, जबकि नौगांव में सबसे ज्यादा 46.1 डिग्री पहुंच गया। भोपाल, नर्मदापुरम, गुना, खजुराहो, टीकमगढ़ और सागर में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन लू और तेज गर्मी का अलर्ट है और दोपहर बाद हीट वेव चलने की आशंका है।

नौगांव में पारा 46.1 डिग्री पहुंचा

प्रदेश में कल छतरपुर जिले का नौगांव में पारा सबसे ज्यादा 46.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं, नर्मदापुरम, गुना, खजुराहो, टीकमगढ़ और सागर में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रहा। राजधानी में भी अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री पर पहुंच गया है जबकि रात के तापमान में और इजाफा हुआ है। यह 30 डिग्री पर पहुंच गया है। उज्जैन में 43 डिग्री, जबलपुर में 42.5 डिग्री और इंदौर में 40.4 डिग्री रहा। नौगांव के बाद नर्मदापुरम में पारा सबसे ज्यादा 45.9 डिग्री रहा। गुना-खजुराहो में 45.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 45.2 डिग्री, सागर में 45 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी में 44 डिग्री रहा।

 _आगे क्या_ 

अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे। राजस्थान से आने वाली सीधी हवा के कारण ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच और मंदसौर में हीट वेव यानी, लू चलने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई शहरों में तेज गर्मी रहेगी। दूसरी ओर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और शहडोल में आंधी-बारिश होने का अलर्ट है।