Temple Accident : नगर निगम ने बावड़ी मालिक को फिर नोटिस देकर चेताया!

पहले नोटिस के जवाब में धमकाया, कहा 'ये हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का काम!

1188

Temple Accident : नगर निगम ने बावड़ी मालिक को फिर नोटिस देकर चेताया!

इंदौर। श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए बावड़ी हादसे में 35 लोगों की मौत हुई। यहां पर बावड़ी की छत पर बैठकर करीब 45-50 से अधिक लोग पूजा कर रहे थे, उसी समय छत धंसने से लोग बावड़ी में जा गिरे। रहवासी लंबे समय से नगर निगम, जिला प्रशासन और अन्य विभागों को यहां चल रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायत कर रहे थे। लेकिन, कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा था। अब इस हादसे के बाद निगम ने मंदिर ट्रस्ट को निर्माण हटाने का आदेश दिया है। श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी के नाम पर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है।

जारी आदेश में लिखा गया है कि स्कीम नंबर 31 स्थित सर्वोदय नगर स्नेह नगर पटेल नगर स्थित पानी की टंकी गार्डन पर किए जा रहे आरसीसी के पक्के निर्माण के संदर्भ से पूर्व में आपको संदर्भित पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था। उक्त पत्र का जवाब आपके द्वारा पत्र आवक क्रमांक 168 दिनांक 24.04.2022 को दिया गया था। जिसमें आपके द्वारा जीर्ण शीर्ण पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार एवं बावड़ी को खोलने की बात सभी रहवासियों के सहयोग से किए जाने का उल्लेख किया गया था। आपके द्वारा बिना नगर निगम की सक्षम स्वीकृति के एवं टीएनसीपी द्वारा स्वीकृत लेआउट में गार्डन की रिक्त भूमि पर नवीन डोबरे खोदकर एवं कालम बीम डालकर गार्डन की भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया है/किया जा रहा है। जिससे आपके द्वारा प्रस्तुत जवाब आधारहीन होने से एवं रहवासी संघ द्वारा आपत्ति प्रस्तुत करने से अस्वीकार किया जाता है।

WhatsApp Image 2023 03 31 at 11.49.49 AM

अतः आपको इस पत्र के माध्यम से आदेशित किया जाता है कि आप उक्त पत्र प्राप्ति के 7 दिवस में उक्त सम्पूर्ण निर्माण स्वयं हटा लें। समय सीमा में उक्त अवैध निर्माण/अतिक्रमण नहीं हटाने की दशा में नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 307 एवं भूमि विकास नियम 2012 के नियम (3) के अधीन किए गए अतिक्रमण/अवैध निर्माण को नगर निगम द्वारा हटा दिया जाएगा, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी रहेंगे। साथ ही नियमानुसार रिमूव्हल आदि के व्ययों की वसूली आपसे की जाएगी।

निगम के नोटिस पर अध्यक्ष का जवाब
निगम ने जब मंदिर निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया तो अध्यक्ष सेवाराम गलानी ने जवाब में लिखा था कि यह न सिर्फ हिन्दू धर्म के सिद्धांतों के विपरीत है, बल्कि हिन्दुओं की भावनाओं को भड़काने का कार्य है। जिससे कि आसपास के रहवासी एवं हिन्दुओं में अशांति एवं भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है। जिससे धार्मिक भावनाएं भड़कने की आशंका है कि हिन्दू धर्म एवं हिन्दुओं की भावनाओं को देखते हुए जनहित में हिन्दू भावनाओं के विपरीत मंदिर जीर्णोद्धार के कार्य में बाधा न पहुंचाकर उन्माद को फैलने से रोकने का कार्य करते हुए प्रेषित सूचना पत्र को नस्तीबद्ध कर मंदिर जीर्णोद्धार में सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। गौरतलब है कि सेवाराम भाजपा से इस क्षेत्र में पूर्व पार्षद भी रह चुका है।

WhatsApp Image 2023 03 31 at 11.49.47 AM

नोटिस दिए कार्रवाई नहीं की
बावड़ी से निर्माण कार्य हटाने के लिए निगम 2022 से नोटिस दे रहा है नोटिस, पर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की जिस बावड़ी में गुरुवार को ये हादसा हुआ, उसे लेकर नगर निगम अप्रैल 2022 से संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य हटाने की बात कर रहा है। लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई कार्य नहीं होने के कारण इतनी बड़ी घटना सामने आ गई। निगम ने नोटिस के बाद कोई कार्रवाई नहीं की, जो की जाना थी।