Temple on Sixth Floor : छठी मंजिल का वह फ्लैट जो श्रीनाथजी का मंदिर बन गया, इस जन्माष्टमी पर भी 5 हजार से ज्यादा भक्त आए!

407

Temple on Sixth Floor : छठी मंजिल का वह फ्लैट जो श्रीनाथजी का मंदिर बन गया, इस जन्माष्टमी पर भी 5 हजार से ज्यादा भक्त आए!

जानिए, क्या खासियत होती है यहां श्रीनाथजी के श्रृंगार की!

Indore : यहां की 71 नंबर स्कीम के ट्विन टावर की छठे मंजिल का फ्लैट भगवान श्रीनाथजी का मंदिर बन गया। हर साल जन्माष्टमी पर यहां हजारों कृष्ण भक्त छठी मंजिल पर दर्शन करने जाते हैं। आश्चर्य का विषय यह कि कोई मंदिर छठी मंजिल पर कैसे हो सकता है, लेकिन यहां का यह फ्लैट चेतन लड्ढा और कामिनी लड्ढा का है जो हर साल श्रीनाथजी का ऐसा अनोखा श्रृंगार करते हैं, कि लोग उनके दर्शन करने आते हैं। इस बार भी 5 हजार से ज्यादा लोग उनके सजाए श्रीनाथजी के श्रृंगार के दर्शन करने आए।

WhatsApp Image 2025 08 18 at 19.28.48 1

भगवान श्रीनाथजी के इस श्रृंगार का पूरा श्रेय कामिनी लड्ढा को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार खास तौर पर ड्राई फ्रूट का श्रृंगार किया गया, जिसमें बताया गया कि भगवान जब गिरिराज जी से श्रीनाथजी आए थे, तो बैलगाड़ी पर ही आए थे। इस वजह से इस बार जन्माष्टमी पर ड्राई फ्रूट से शाही बैलगाड़ी बनाई गई।

WhatsApp Image 2025 08 18 at 19.28.48 2

उन्होंने बताया कि सजावट के काम मे 70 से 80 किलो से ज्यादा ड्राई फ्रूट लगे। इसके अलावा 40-50 किलो खसखस के दाने और तरबूज जैसे फ्रूट भी पूरी सजावट में लगे। करीब 2 महीने में उन्होंने और उनकी बहू ने यह काम किया।
जन्माष्टमी के दिन दोपहर से देर रात तक उनके फ्लैट में श्रीनाथजी के दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा अगले दो दिनों तक यहां लोग श्रीनाथजी के दर्शन करने आते हैं। यह अपने आप में चमत्कार ही माना जाएगा कि किसी बिल्डिंग की छठी मंजिल का फ़्लैट एक मंदिर स्वरूप में लोकप्रिय हो गया।

WhatsApp Image 2025 08 18 at 19.29.11

लोग यहां हर साल पूरी श्रद्धा से आते हैं। पहले यहां 30-40 लोग आते थे। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़कर हजारों में पहुंच गई। ऊपर तक लोग सीढ़ियों से आते हैं। क्योंकि, बिल्डिंग की दो लिफ्ट में पांच-पांच लोग से ज्यादा नहीं आ सकते, इसलिए नीचे भी लंबी कतार आने वालों की और ऊपर से जाने वालों की लगी रहती है।