Tenant Recieves Threats for Puting Modi’s photo : किराएदार को मोदी की फोटो लगाने पर धमकी मिली
Indore : यहां एक किराएदार मोहम्मद युसूफ खान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाना महंगा पड़ गया। उसके मकान मालिक उसे मोदी की तस्वीर हटाने के लिए कहा। किराएदार का कहना है कि मकान मालिक ने उसे धमकी दी, कि मोदी की फोटो हटाए या मकान खाली करे। इस मकान के तीन मालिक शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी हैं। धमकी सुनकर उसकी मां को अटैक आ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में मंगलवार को सामने आया। दोपहर में एक युवक अर्जी लेकर वहां आया और उसने कहा कि वो पीर गली में किराए के एक मकान में रहता है। उसने अपने घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा रखी है। लेकिन, उसे इसके लिए धमकाया गया। किराएदार युसूफ ने कहा कि मोदी की फोटो(Modi’s photo)लगाने पर मुझे तीनों भाइयों ने मकान खाली करने की धमकी दी। यह भी कहा कि यदि फोटो नहीं हटाई तो वे उसका सामान फेंक देंगे।
Big News: 7th Pay Commission: कल केंद्रीय कैबिनेट में 3 परसेंट DA Hike लगभग तय
युसूफ का परिवार 35 सालों से पीर गली के इस मकान में रहता है। वो अपने माता-पिता, दो भाई और दो बच्चों के साथ रहता है। उसका परिवार रेडीमेड का काम करता है। मकान मालिक पिछले 15 दिन से इन्हें परेशान कर रहा है, जिसके बाद उसने थाने में आवेदन देने के बाद मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन दिया।
किरायदार युसूफ का कहना है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा से प्रभावित हूं। उनके बारे में पढ़ता भी रहता हूं। मैं संघ की गतिविधियों में भी शामिल होता हूं, यह बात मेरे मकान मालिक को पसंद नहीं। युसूफ ने पुलिस पर भी परेशान करने का आरोप लगाया। फरियादी की शिकायत सुनकर जनसुनवाई के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। Add DCP मनीषा पाठक सोनी ने कहा कि जनसुनवाई में एक युवक आया था, उसका कहना था कि उसने प्रधानमंत्री की फोटो(Modi’s photo )अपने घर में लगा रखी है, जिसके कारण मकान मालिक उसे परेशान कर रहे हैं। ये उसकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, इसमें पुलिस आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
आचार्य शर्मा वैदिक एशियन टॉप टेन एस्ट्रो अवार्ड्स से सम्मानित