गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा पाठ में पथराव से तनाव, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

464

गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा पाठ में पथराव से तनाव, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

 

बुरहानपुर। रविवार देर रात बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा में गणेश विजर्सन के चल समारोह के दौरान हनुमान चालीसा पाठ के बीच अचानक पथराव होने से गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पथराव के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और गली-मोहल्लों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तत्काल मौके पर बुलाना पड़ा, जो देर रात तक गांव में भारी तादाद में तैनात रही।

IMG 20250908 WA0042

सैकड़ों लोग हनुमान चालीसा पाठ में शामिल थे, तभी कुछ व्यक्तियों ने पथराव शुरू किया। देखिए देखते विवाद बढ़कर झड़प में बदल गया जिसमें कई लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही एसपी आशुतोष बागरी खुद मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित किया। मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी और डीवीआर जब्त कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है।

IMG 20250908 WA0041

एसपी बागरी ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और शांति बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। मौके पर विधायक अर्चना चिटनिस ने भी पहुंच कर पक्षों के बीच समझौता कर शांति की अपील की। पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर माहौल को नियंत्रित रखा है, वहीं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी भी दी गई है।

विलंबित तनाव के बावजूद प्रशासन पूरे गांव में कड़ी सतर्कता बरत रहा है ताकि किसी तरह की पुनः दिक्कत न हो।