Tension in Dhar: जुलूस में शामिल शरारती तत्वों पर काबू के लिए हल्का बल प्रयोग, SP ने लाठीचार्ज से किया इंकार

गड़बड़ी करने वालो की पहचान कर कार्रवाई होगी 

996

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : आज सुबह ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर हुए तनाव के बाद धार के SP आदित्य प्रताप सिंह (Adityapratap Singh) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने हल्का बलप्रयोग करके जुलूस में शामिल शरारती तत्वों को काबू में किया है, बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। जुलुस संचालकों और गड़बड़ी करने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
SP ने कहा कि जुलूस में शामिल शरारती तत्वों ने जबरन रास्ता बदलने की कोशिश की और गड़बड़ी की, उन्हें खदेड़ा गया है। उन्होंने लाठीचार्ज से इंकार किया। SP ने यह भी बताया कि जिन लोगों ने जुलूस में हंगामा किया उन्हें जुलूस के संचालकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी तरह का जुलूस न निकालने का आदेश पहले ही दिया गया था, इसके बाद भी आदेश का उल्लंघन किया गया।

जब एक पत्रकार ने परंपरा के अनुसार शांति समिति की बैठक न बुलाने और आदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की बात कही तो SP ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का क्षेत्र बहुत विस्तृत है और ये सूचना सभी को मिल गई थी। उन्होंने किसी पुलिस जवान या व्यक्ति के घायल होने की बात से भी इंकार किया।