Tension in Police : गांव में जुए के अड्डे पर छापा, ग्रामीण और शहर पुलिस आमने-सामने

15 जुआरियों को पकड़ा, यहाँ 40 के जुआ खेलने की सूचना

1050

Indore : शिप्रा थाना क्षेत्र की मांगलिया चौकी इलाके में क्राइम ब्रांच ने जुए के अड्डे पर दबिश दी। यहां से 15 लोगों को पकड़ा है। हजारों रुपए और ताश पत्ते भी जब्त किए। इस कार्रवाई के बाद शहरी और ग्रामीण पुलिस में ठन गई है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि कई जुआरियों को मौके से भगा दिया गया।

इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद ग्रामीण और शहरी सीमा में बंटवारा हो गया है। क्राइम ब्रांच की टीम भी शहरी इलाके तक कार्रवाई के लिए पाबंद हो गई है। क्राइम थाना प्रभारी भदौरिया के नेतृत्व में मांगलिया में टीम ने जुए के अड्डे पर दबिश दी। बताया जा रहा है रसूखदार लोग यहां जुआ खेल और खिलवा रहे थे। कार्रवाई में 15 लोगों को पकड़ा गया, उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई को लेकर देहात और क्राइम ब्रांच के बीच तनातनी की स्थिति बन गई है। देहात एसपी ने मांगलिया थाना प्रभारी से इस बात के लिए जवाब तलब किया है कि बाहर की टीम उनके यहां आकर दबिश देकर मामला पकड़ रही है और उन्हें होश तक नहीं है। वहीं, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस बात के लिए जवाब तलब किया है कि जब ग्रामीण अंचल उनके क्षेत्र में आता ही नहीं है, तो फिर क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंच कर कार्रवाई कैसे कर सकती है। पता चला है कि बड़े अधिकारी पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं। इधर क्राइम ब्रांच के लोगों का कहना है कि उन्होंने देहात के अफसरों को सूचना देने के बाद देहात पुलिस के साथ कार्रवाई की है।