Terrible Accident Of Actress Kashmira Shah : अभिनेत्री कश्मीरा शाह का भयानक एक्सीडेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया खून से सने कपड़ों की फोटो

606

Terrible Accident Of Actress Kashmira Shah : अभिनेत्री कश्मीरा शाह का भयानक एक्सीडेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया खून से सने कपड़ों की फोटो

ई दिल्ली। अभिनेत्री कश्मीर शाह का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया हैकॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो गया है. इन दिनों वह अमेरिका में हैं. इस बात की जानकारी खुद कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

। उन्होंने खून से सने कपड़ों की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, बहुत ही भयानक एक्सीडेंट था, कुछ बड़ा होने वाला था लेकिन भगवान की कृपा से छोटे में ही टल गया।

उम्मीद है कोई दाग न रह जाए। कश्मीरा शाह की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। उधर, जैसे ही कश्मीरा शाह के एक्सीडेंट की खबर उनके फैंस को हुई तो वो फिक्रमंद हो गए। वहीं कश्मीरा शाह के पति और अभिनेता कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, भगवान का शुक्र है, तुम ठीक हो।

kashmera shah turns 49, know her life's interesting facts | 49 साल की हुईं कश्मीरा शाह: शादीशुदा होते हुए भी गोविंदा के भांजे कृष्णा को दिल दे बैठी थीं कश्मीरा शाह, 14

जियो. वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती. आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है.’

कश्मीरा ने खून से लथपथ अपने जिन कपड़ों की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है उसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक होगा। हालांकि कश्मीरा को कितनी चोट आई है और ये एक्सीडेंट कहां और कैसे हुआ इसके बारे में अभी तक कोई डिटेल नहीं मिल सकी है। वहीं कश्मीरा की पोस्ट पर कई सेलिब्रिटी भी कमेंट कर उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं। एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने पोस्ट पर कमेंट में पूछा कि क्या आप ठीक हो? वहीं पूजा बेदी ने लिखा-हे भगवान, ये कैसे हुआ, अभी तुम कैसी हो? तनाज इरानी ने कमेंट में लिखा, ओएमजी, ये बहुत खतरनाक है।

1731918788

उम्मीद करती हूं कि आप ठीक होगी। दीपशिखा नागपाल ने लिखा, जल्दी से वापस आ जाओ। अभिनेता राजेश खट्टर ने कमेंट बॉक्स में पूछा, क्या हुआ कश्मीरा, उम्मीद है कि सब ठीक है। आपको बता दें कि कश्मीरा शाह टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम हैं। हाल ही में कश्मीरा और उनके पति कृष्णा की जोड़ी लाफ्टर शेफ्स शो में नजर आई थी जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था