
Terrible Road Accident in Jhabua: शादी से लौट रहे थे,ट्राले ने मारी टक्कर, 9 की मौत
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: Terrible Road Accident in Jhabua: शादी से लौट रहे थे,ट्राले ने मारी टक्कर, 2 परिवारों के 9 की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जून की देर रात थान्दला झाबुआ मार्ग पर सजेली रेलवे फाटक के समीप भयावह हादसा हुआ। जिसमे 2 परिवारों के 9 लोगो की मौत हो गई जिसमे 4 बच्चे 3 महिलाए व 2 पुरुष की घटना स्थल पर मौत हो गई जब की एक महिला व एक बच्ची घायल हुई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक परिवार कल्याणपूरा के समीप भावपुरा ग्राम से शादी समारोह से लोट रहे थे, तभी सजेली फाटक के समीप निर्माणाधीन पुल के समीप एक ट्राले ने ईको GJ 09 BL 5956 को टक्कर मार दी । टक्कर के बाद ट्राला इको को घसीटता हुआ ले गया। हादसे में इको सवार 9 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी मृतक शिवगढ़ महुड़ा तह. मेघनगर जिला झाबुआ के बताए जा रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही थान्दला व मेघनगर की पुलिस एम्बुलेंस मौके पर पहुंची व घायलो एव मृतकों को सिविल अस्पताल थान्दला व मेघनगर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में मृतक मुकेश पिता गोपाल खपेड़ उम्र 40, सावली पतिमुकेश खपेड़ 35 वर्ष, विनोद पिता मुकेश खपेड़ 16 वर्ष, पायल पिता मुकेश खपेड़ 12 वर्ष, मढ़ी पति भारू बमनिया 38 वर्ष, विजय भारू बामनीय 14 वर्ष, कांता पिता भारू बमनिया 14 वर्ष, रागिनी रामचंद्र बमनिया 9 वर्ष, अकली पति सोमला परमार 35 वर्ष की मौत हो गई। जबकि पायल सोमला परमार 19 वर्ष देवीगढ़, आशु पिता रामचंद्र बमनिया 5 वर्ष घायल हुए जिन्हें रेफर किया गया।
मृतक सावली का शव मेघनगर शासकीय अस्पताल पहुंचा जबकि अन्य मृतक के शव थान्दला सिविल हॉस्पिटल लाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी घटना स्थल एवम अस्पताल पहुंचे। मृतक सावली का शव मेघनगर शासकीय अस्पताल पहुंचा जबकि अन्य मृतक के शव थान्दला सिविल हॉस्पिटल लाए गए । ट्राला चालक फरार बताया जा रहा है।





