Terror by Showing Weapons : हथियार दिखाकर दहशत फैलाने वाले पकड़ाए!
Indore : लोगों में दहशत पैदा करने सोशल मीडिया पर चाकू, पिस्टल लहराने वालों पर पुलिस नजर रखे है। वीडियो वायरल होते ही बदमाश को पकड़ लिया जाता है। हथियार लेकर इंटरनेट मीडिया पर रील बनाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। हथियारों का प्रदर्शन करने वाले इन बदमाशों ने माफी मांगी है।
क्राइम ब्रांच ने जयराज पिता अनिल कदम निवासी सूर्यदेव नगर को पकड़ा। आरोपी ने कुछ दिन पहले दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के दौरान चाकू लहराया था। उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तलाश में जुट गई थी। शनिवार को द्वारकापुरी क्षेत्र से बदमाश हत्थे चढ़ा। वह कई दिनों से द्वारकापुरी थाने में मारपीट, अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहा था। इसी तरह एक अन्य आरोपी कुलदीप उर्फ चना पिता जीतू को गिरफ्तार किया है। उसने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराई थी। पुलिस ने इनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
अपराध शाखा के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपी जयराज कदम, कुलदीप उर्फ चना और अंकित शर्मा उर्फ पापा को गिरफ्तार किया है। अंकित से पिस्टल भी बरामद की गई। 15 से ज्यादा अपराधों में लिप्त अंकित ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के पेट्रोल पंप पर गोलियां भी चलाई है। अंकित ने फिल्म पुष्पा के गाने पर रील बनाई थी। हाथ में पिस्टल लेकर बैठा दिखाई दे रहा था।
चाकू के साथ डाला वीडियो
जयराज ने भी चाकू के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस प्रशासन से माफी मांगी और कहा कि जीवन में अब ऐसा काम नहीं करुंगा। कुलदीप उर्फ चना ने नकली पिस्टल के साथ रील बनाई। पुलिस ने पकड़कर सबक सिखाया तो माफी मांगने लगा।