Terror of Bike Riding Miscreants : बाइक सवार बदमाशों का शहर में आतंक!

बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटपाट की चार वारदात की!

694

Indore : शहर में बाइक पर सवार बदमाशों ने पिछले दो दिनों में कई लोगों दिखाकर लूटा। जिस तरह की एक जैसी वारदात हुई, उससे लगता है कि कोई गैंग यह काम कर रही है। लगातार चार वारदातों में बदमाशों ने चाकू दिखाकर रोककर लूटपाट की।

घटना के मुताबिक शास्त्री ब्रिज पर पेपर लेने जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर लूट करके फरार हो गए। लूट की वारदात हेमंत पिता प्रकाश कानूनगो (55) निवासी तिलक नगर के साथ हुई। हेमंत कानूनगो ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक से खजूरी बाजार पेपर लेने जा रहा था। तभी ब्रिज के उतार पर बिना नंबर की मोटर साइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर तलाशी ली फिर उसके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए।

सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है। इसी प्रकार बिचोली मर्दाना क्षेत्र में भी लूट की घटना हुई। फरियादी अमित पिता सतीश शर्मा निवासी वैभव नगर को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर मोबाइल फोन और 15 सौ रुपए छीन कर फरार हो गए। अमित शर्मा ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था तभी यह घटना हुई।

महिला के गले से चेन झपटी

महाशिवरात्रि पर्व पर पति के साथ बाइक से मंदिर के दर्शन करने जा रही महिला के गले से बाइक सवार दो लुटेरे सोने की चेन झपट कर भाग निकले। इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी नेहा पति मनीष शुक्ला (40) ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह शनिवार दोपहर देवगुराडिया में स्थित शिव मंदिर दर्शन करने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी तभी रास्ते में पीछे से लाल रंग की बिना नंबर की बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन खींचकर फरार है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।

चाकू दिखाकर पैसे, मोबाइल छीना

इसी प्रकार लूट की एक अन्य घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई। हातोद में रहने वाले केदार पिता रूपनारायण प्रजापति (48) ने पुलिस को बताया कि वहां इंदौर आ रहा था तभी पितृ पर्वत के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर नकदी 1700 रुपए और क्रेडिट एवं मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।