Terrorist Attack : ग्रेनेड हमले में सेना के वाहन में आग लगी, 5 जवान शहीद!

1437

Terrorist Attack : ग्रेनेड हमले में सेना के वाहन में आग लगी, 5 जवान शहीद!

भारी बारिश और कम व‍िजुअलटी का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने हमला किया!

Jammu : गुरुवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की एक गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ। इससे गाड़ी में आग लग गई और सेना के 5 जवानों की मौत हो गई। सेना ने बताया कि यह आतंकी हमला था। भारी बारिश और कम व‍िजुअलटी का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इस दौरान ग्रेनेड फेंकने के कारण वाहन में आग लग गई। इससे इतना बड़ा हादसा हुआ। माना जा रहा है कि आतंकियों का कोई ग्रुप इस इलाके में सक्रिय है। जिन्होंने गुरुवार को बारिश का फायदा उठाकर सेना के वाहन पर हमला किया है।

हादसा भट्टा डूरियन जंगल में हुआ, ये इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।
गुरुवार दोपहर तीन बजे के करीब पुंछ जिले के भाटादूरिया इलाके में सेना के एक वाहन को आग लग गई। इसमें 5 जवान शहीद हुए और एक घायल हो गया। पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना और पुलिस की टीमों की तरफ से पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चलाया गया। उसके बाद शाम को सेना की तरफ से बयान दिया गया।
सेना के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि सेना की RR का वाहन बिंबर गली से पुंछ की तरफ जा रहा था। तीन बजे के करीब इलाके में उस पर आतंकी हमला हुआ। तेज बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस वाहन पर फायरिंग की। उसके बाद ग्रेनेड फेंके। इससे जवानों को संभालने का मौका नहीं मिला और वाहन में आग लग गई और 6 जवान चपेट में आ गए। घायल को इलाज के लिए राजौरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया गया कि यह वाहन इलाके में गश्त के लिए लगाया गया था। इस हमले के बाद पुलिस की तरफ से इस रूट को बंद कर दिया। लोगों को दूसरे रूट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। पूरे इलाके में टीमों को सर्च ऑपरेशन में चलाया गया है। इस इलाके में पहले भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है।

STF का वह बहादुर DSP जिसने मुख़्तार पर से मुक़दमा नहीं हटाया और दे दिया इस्तीफ़ा