Terrorist Attack in kupwara: अब कुपवाड़ा में आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने सामाजिक कार्यकर्ता पर चलाई गोली

316

Terrorist Attack in kupwara: अब कुपवाड़ा में आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने सामाजिक कार्यकर्ता पर चलाई गोली

पहलगाम हमले के बाद अब आतंकियों ने कुपवाड़ा में हमला किया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोली मारे जाने से 45 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता घायल हो गया, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात कंडी खास स्थित आवास में गुलाम रसूल मगरे पर गोली चलाई। मगरे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता को क्यों निशाना बनाया।

आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम
इससे पहले दिन में आतंकियों ने बड़ी तैयारी के साथ घुसपैठ की कोशिश की जो नाकाम कर दी गई। कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर में आतंकी ठिकाने से शनिवार को बरामद हुईं पांच एके-47 राइफलों, पिस्तौल और एके-47 व अमेरिकी एम-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल की गोलियों के जखीरे इसकी पुष्टि करते हैं। पिछले महीने कठुआ जिले के सुफैन में मुठभेड़ के दौरान घंटों हुई गोलीबारी ने यह संकेत दे दिया था कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों के पास बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में आतंकवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त कार्रवाई में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सेना की 12 सिखली इकाई ने मच्छिल सेक्टर में समशा बेहक वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। सेडोरी नाले के आतंकवादी ठिकाने का पता चला। यहां से हुई हथियारों की बरामदगी सुरक्षाबलों के लिए महत्वपूर्ण सफलता है।

अमेरिकी कार्बाइन एम-4 की गोलियां बरामद…आतंकियों के समूह में स्नाइपर भी हैं
पांच एके-47 राइफलें, एके-47 राइफल की आठ मैगजीन, एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन, एके-47 के 660 गोलियां, पिस्तौल की गोलियां और एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल की 50 गोलियां बरामद हुईं। सुफैन के बाद किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ में साफ हुआ था कि आतंकी अमेरिकी एम-4 असॉल्ट राइफल का स्नाइपर हमले के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इन राइफलों पर स्नाइपर हमले में इस्तेमाल होने वाले उपकरण लगे पाए गए थे। नई बरामदगी से साफ है कि आतंकियों की हर टोली में स्नाइपर शामिल हैं।

सांकेतिक तस्वीर

Tragic Accident in Mandsaur : बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, 10 लोगों की मौत, बचाने उतरे शख्स ने भी दम तोड़ा