Terrorist Attack in Pahalgam : एयरलाइंस ने श्रीनगर से वापसी का किराया 3 गुना बढ़ाया, सरकार ने हिदायत दी!

कश्मीर जाने वाले पर्यटकों ने फ्लाइट कैंसिल करना शुरू किया, सरकार के दबाव में अतिरिक्त सुविधाएं!

534

Terrorist Attack in Pahalgam : एयरलाइंस ने श्रीनगर से वापसी का किराया 3 गुना बढ़ाया, सरकार ने हिदायत दी!

New Delhi : मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद श्रीनगर से वापसी का किराया एयरलाइंस ने तीन गुना तक बढ़ा दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं। इस मामले में भी सरकार हरकत में आ गई है और एयरलाइंस से किराया न बढ़ाने की हिदायत दी। सरकार के हस्तक्षेप के बाद स्थिति बदली है। मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। इससे कश्मीर आए पर्यटक डर गए और वे तुरंत ही अपने घर वापस जाना चाहते हैं। यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। ऐसे में एयरलाइंस ने भी किराया तीन गुना तक बढ़ा दिया।

एक यूजर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट की, इसमें उन्होंने श्रीनगर से कोलकाता तक का किराया दिखाया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्राइवेट एयरलाइंस ऐसे संकट के समय यात्रियों से तीन गुना तक किराया वसूल रही हैं।

फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद Air India और IndiGo एयरलाइंस श्रीनगर से चार अतिरिक्त उड़ानें चला रही हैं। दो उड़ाने दिल्ली के लिए तो दो मुंबई के लिए हैं। ये उड़ानें बुधवार को उन लोगों के लिए हैं जो अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर घर वापस जाना चाहते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि यात्रियों को निकालने के लिए अतिरिक्त उड़ानें तैयार रखी गई हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें इस्तेमाल किया जा सके।

IMG 20250423 WA0058

कई फ्लाइट चार्ज माफ किए

एयरलाइंस ने श्रीनगर की उड़ानों के लिए कैंसिलेशन और रीबुकिंग चार्ज भी माफ कर दिए। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि बहुत से लोग अब कश्मीर जाने की अपनी योजनाओं पर दोबारा विचार कर रहे हैं। Air India और IndiGo ने X पर कहा कि वे बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए एक-एक अतिरिक्त उड़ान (कुल चार अतिरिक्त उड़ानें) चलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे 30 अप्रैल, 2025 तक इन सेक्टरों पर कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को मुफ्त में रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन पर पूरा रिफंड दे रहे हैं। कुछ शर्तों के साथ ये सुविधा मिलेगी।

एयरलाइनों के साथ की आपात बैठक

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ आपात बैठक की और श्रीनगर रूट पर अचानक किराया बढ़ाने के खिलाफ कड़े एडवायजरी जारी किए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी एयरलाइंस आम किराया स्तर बनाए रखें। केंद्रीय मंत्री ने एयरलाइनों को निर्देश दिए हैं कि वे मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने में राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूरा सहयोग करें।

नए शेड्यूल और सुविधाओं की जानकारी

● एयर इंडिया : श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 बजे और मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे उड़ानें संचालित। एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक बुकिंग पर मुफ्त कैंसलेशन और रीसिड्यूलिंग की सुविधा दी है।

● इंडिगो : 23 अप्रैल को दिल्ली और मुंबई से श्रीनगर के लिए दो विशेष उड़ानें चलाई जाएंगी। इंडिगो श्रीनगर को प्रतिदिन 20 उड़ानों से जोड़ता है और 22 अप्रैल तक बुकिंग की गई यात्राओं के लिए 30 अप्रैल तक मुफ्त बदलाव और रद्दीकरण की सुविधा दे रहा है।

● आकासा एयर : 23 से 29 अप्रैल तक श्रीनगर जाने-आने वाली सभी फ्लाइट्स के लिए यात्रियों को मुफ्त कैंसलेशन और पहला शेड्यूल चेंज मुफ्त दिया जाएगा।

● एयर इंडिया एक्सप्रेस : श्रीनगर से बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, जम्मू और कोलकाता के लिए 80 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है। 30 अप्रैल तक यात्रियों को मुफ्त रद्दीकरण और तारीख बदलने की सुविधा दी जा रही है।